झारखंड में आसमान छू रहीं हरी सब्जियों की कीमत, टमाटर 120, तो बैगन बिक रहा 60 रुपये किलो

50 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर गुरुवार को 120 रुपये किलो पहुंच गया. बैगन भी 60 रुपये किलो पहुंच गया. सब्जी की कीमत बढ़ने से गृहिणियों का बजट गड़बड़ा गया है. दो-तीन की जगह एक सब्जी से ही काम चला रहीं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2023 10:39 AM

Green vegetables price hike in Jharkhand: हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. बाजार में कुछ सब्जियों को छोड़कर 50 रुपये किलो से कम की कोई नहीं है. किलो की जगह लोग पाव में सब्जी खरीद रहे हैं. रॉकेट की रफ्तार से टमाटर की कीमत बढ़ रही है. दो दिन पहले 50 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर गुरुवार को 120 रुपये किलो पहुंच गया. बैगन भी 60 रुपये किलो पहुंच गया. सब्जी की कीमत बढ़ने से गृहिणियों का बजट गड़बड़ा गया है. दो-तीन की जगह एक सब्जी से ही काम चला रहीं हैं. कारोबारियों के अनुसार पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से आवक कमजोर हो गयी. राज्य के अलग-अलग मंडियों से सब्जी का आवक होती है. जहां हर दिन 30 से 32 गाड़ी सब्जी धनबाद की मंडी में आती है, वह घटकर अब 15 से 18 गाड़ी पर आ गयी है. आवक कमजोर होने से सब्जी के भाव तेज हो गये.

होलसेल से अधिक कीमत पर बिक रही सब्जी

होलसेल से अधिक कीमत पर सब्जी बिक रही है. गुरुवार को होलसेल मार्केट में बैगन 40 रुपये किलो था, लेकिन खुदरा बाजार में 60 रुपये बिका. होलसेल में 70 रुपये किलो टमाटर और खुदरा बाजार में 120 रुपये किलो बिका. सब्जी बाजार में प्रशासनिक स्तर पर कंट्रोल नहीं रहने के कारण खुदरा कारोबारी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. पुराना बाजार, हीरापुर और स्टील गेट में सब्जियों की कीमत अलग-अलग है.

स्थिति सामान्य होने में लगेगा 15 दिन

सब्जी के होलसेल कारोबारी अशोक साव ने कहा कि लगातार हो रही पानी से फसल प्रभावित हुआ है. सब्जी का आवक कम हो गया है. आवक कमजोर होने के कारण सब्जी की कीमत बढ़ी है. सब्जी की कीमत को सामान्य होने में 15 दिन और समय लगेगा.

हरी सब्जियों की कीमत पर एक नजर

  • सब्जी होलसेल रिटेल

  • कद्दू 18-20 रु 40 रु

  • टमाटर 70 रु 120 रु

  • पटल 24-25 रु 40 रु

  • बैगन 40 रु 60 रु

  • कुंदरी 21-22 रु 40 रु

  • गोभी 20-25 40 रु

  • करैला 40 रु 60 रु

  • नेनुआ 30 रु 50 रु

  • भिंडी 30 रु 50 रु

  • अदरख 00 400 रु

  • धनिया 00 300 रु

नोट : पुराना बाजार के होलसेल मंडी और हीरापुर के खुदरा दुकानों से ली गयी कीमत पर आधारित है. यह कीमत रुपया प्रति किलो है.

Also Read: देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन, रेलवे स्टेशनों में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

Next Article

Exit mobile version