Grah Gochar 2024: साल 2024 की स्वागत के लिए सभी लोग इन दिनों तैयारियों में जुटे हुए हैं. नए साल का पहला महीना जनवरी में कई महत्वपूर्ण ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशि के जातक पर पड़ने वाला है. 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में बुध मार्गी होंगे, इसके बाद 15 जनवरी को मकर राशि में सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य गोचर के एक दिन बाद ही मंगल देव 16 जनवरी को धनु राशि में उदय होंगे. इसके बाद शुक्र देव 18 जनवरी को धनु राशि में ही गोचर करेंगे, इन सभी ग्रहों की स्थिति मेष, कन्या और मकर राशि वालों के लिए बहुत ही हितकारी होगी. जनवरी में ग्रह गोचर के कारण सभी राशि के जातक के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
बुध ग्रह 07 जनवरी 2024 की रात 09 बजकर 32 मिनट से धनु राशि में गोचर करेंगे. सूर्य की पहले से ही मौजूदगी के कारण धनु में बुधादित्य योग बनेगा. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य देव 14 और 15 जनवरी की रात 02 बजकर 54 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. उसके बाद से बुधादित्य योग खत्म हो जाएगा. 16 जनवरी 2024 को मंगल धनु राशि में उदय होने जा रहे हैं. मंगल ग्रह का उदय 16 जनवरी 2024 की रात 11 बजकर 7 मिनट पर धनु राशि में होगा. वहीं भौतिक सुख और सुविधाओं का कारक ग्रह शुक्र 18 जनवरी को रात 09 बजकर 05 मिनट पर धनु राशि में गोचर करेंगे.
जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध कमजोर रहते है, उन्हें गुप्त रोग के कारण यौन शक्ति कम हो जाती है. पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है. पेट में दर्द रहने लगता है. नाखून, दांत और बाल भी कमजोर होकर टूटने लग जाते हैं. बुध ग्रह के शुभ फल पाने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. हरी मूंग की दाल का दान करें. ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें. गणेशजी को दुर्वा अर्पित करें. गाय को हरी घास खिलाएं. बुध मंत्रों का जप करें.
सूर्य के गोचर को साधारण शब्दों में समझें तो इसका मतलब है कि सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना. इसे सूर्य का गोचर के साथ सूर्य संक्रांति भी कहा जाता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को नव ग्रहों के राजा माना जाता है. सूर्य के राशि बदलने से उसका प्रभाव व्यक्ति के सभी अंगो पर भी पड़ता है. यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति नौकरी, व्यापार, राजनीति हर क्षेत्र में यश-कीर्ति को प्राप्त करता है और निरोगी जीवन व्यतीत करता है.
ज्योतिष में मंगल ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है. मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल को ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य का कारक ग्रह है. मंगल ग्रह के उदय होने पर लोगों को पूर्ण फल की प्राप्ति होगी. मंगल के उदय होने के बाद धन-संपत्ति में वृद्धि होगी. अचानक से धन लाभ के योग बनते नजर आ रहे हैं. ऐसे में मंगल की उदय स्थिति किन राशि वालों के लिए शुभ है.
Also Read: Astrology: कुंडली में ये ग्रह बनते हैं पति-पत्नी के बीच झगड़े का कारण, जानें ज्योतिषीय वजह और उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होता है उसे कभी भी भौतिक सुख-सुविधाओं की कमी महसूस नहीं होती है. उस व्यक्ति को समाज में बहुत सम्मान मिलता है, जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत होता है उसे नौकरी में तरक्की, व्यापार-व्यवसाय में खूब पैसा मिलता है. अगर कुंडली में शुक्र कमजोर है तो व्यक्ति के जीवन में धन, सुख-सुविधाओं का अभाव रहता है. शुक्र देव के गोचर करने के बाद व्यक्ति के जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेगा.
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.