फरवरी में गृह प्रवेश के लिए मिलेंगे बस इतने ही शुभ दिन, जानिए पंचांग में मुहूर्त

Griha Pravesh 2024 Muhurat: नए घरों में प्रवेश करना तब तक शुभ नहीं माना जाता है, जब तक गृह प्रवेश की पूजा संपन्न न हो जाए. शास्त्रों के अनुसार गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त और नक्षत्र को ध्यान में रखकर करना चाहिए.

By Radheshyam Kushwaha | January 27, 2024 11:41 AM
an image

Griha Pravesh 2024 Muhurat: हिंदू धर्म में कोई भी कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब कोई काम शुभ समय में किया जाता है, तो उस कार्य के शुभ परिणाम ही प्राप्त होते हैं, इसी तरह गृह प्रवेश पूजा में शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व है. गृह प्रवेश की पूजा करने पर घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. नए घरों में प्रवेश करना तब तक शुभ नहीं माना जाता है, जब तक गृह प्रवेश की पूजा संपन्न न हो जाए. शास्त्रों के अनुसार गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त और नक्षत्र को ध्यान में रखकर करना चाहिए. आइए, जानते हैं कि फरवरी माह में गृह प्रवेश के लिए शुभ दिन और शुभ मुहूर्त कब है.

गृह प्रवेश क्या होता है?

गृह प्रवेश, जिसे वास्तु शांति भी कहा जाता है. एक हिन्दू रीति है जो पहली बार नए घर में प्रवेश करते समय किया जाता है. यह पूजा नए घर में पहली बार प्रवेश करते समय किया जाता है. यह पूजा शुभ तिथि और मुहूर्त पर आयोजित किया जाता है ताकि घर को पवित्र किया जा सके और किसी भी वास्तु दोष को दूर किया जा सके, इस पूजा के बाद निवासी अपने घर में अपने दाहिने पैर के साथ आवश्यक रूप से प्रवेश करते हैं. इस चिह्नित शुरुआत में नए संपत्ति में समृद्धि और शुभ भाग्य का प्रारंभ माना जाता है.

गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त

अगर फरवरी में आप अपने नए घर में जाना चाहते हैं तो इस माह में गृह प्रवेश के लिए केवल 6 शुभ दिन है. आइए जानते हैं गृह प्रवेश के लिए फरवरी में कितने शुभ मुहूर्त है.

फरवरी 2024 में गृह प्रवेश की तिथि गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त

  • 12 फरवरी 2024 दोपहर 02 बजकर 54 मिनट से शाम 5 बजकर 44 मिनट तक

  • 14 फरवरी 2024 सुबह 7 बजकर 01 मिनट से सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक

  • 19 फरवरी 2024 सुबह 7 बजकर 57 मिनट से सुबह 10 बजकर 33 मिनट तक

  • 24 फरवरी 2024 सुबह 6 बजकर 50 मिनट से 27 फरवरी को सुबह 4 बजकर 31 मिनट तक

  • 26 फरवरी 2024 सुबह 4 बजकर 18 मिनट से 29 फरवरी सुबह 6 बजकर 47 मिनट तक

  • 29 फरवरी 2024 सुबह 6 बजकर 47 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक

Also Read: फरवरी में कब है एकादशी से लेकर बसंत पंचमी तक सभी प्रमुख व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
गृह प्रवेश का महत्व

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त और नक्षत्र को ध्यान में रखकर करना चाहिए. गृह प्रवेश कराने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और शांति रहती है तथा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. गृह प्रवेश के महत्व को समझते हुए हिंदू धर्म में इसे लेकर कुछ नियम बताये गए हैं. गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त में ही कराया जाता है.

नये घर में जाने से पहले क्या करना चाहिए?

  • शुभ तारीख का चुनाव.

  • घर की सफाई करें.

  • घर की शुद्धि करें.

  • घर को फूलों और आध्यात्मिक प्रतीकों से सजाएं.

  • घर को रोशन करो.

  • नए घर में वास्तु पूजा का आयोजन करें.

Exit mobile version