झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर की हुई किरकिरी, पंजाब पुलिस बोली : कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले ट्वीट न करें
झारखंड (Jharkhand) के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) के एक ट्वीट (Tweet) की वजह से प्रदेश की सरकार की राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हुई है. पंजाब (Punjab) के लुधियाना की पुलिस (Ludhiana Police) ने मंत्री के ट्वीट पर कहा है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले ट्वीट न करें. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की झारखंड इकाई ने भी इसके लिए मंत्री की आलोचना की है.
रांची : झारखंड (Jharkhand) के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) के एक ट्वीट (Tweet) की वजह से प्रदेश की सरकार की राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हुई है. पंजाब (Punjab) के लुधियाना की पुलिस (Ludhiana Police) ने मंत्री के ट्वीट पर कहा है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले ट्वीट न करें. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की झारखंड इकाई ने भी इसके लिए मंत्री की आलोचना की है.
पंजाब पुलिस ने कहा, ‘इस तरह के संदेशों द्वारा हमारे लिए कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं करने का अनुरोध करते हैं. आज लुधियाना से झारखंड तक कोई ट्रेन चलाने की योजना नहीं है. उन लोगों को सटीक तारीख और समय के साथ एसएमएस के माध्यम से सूचित करेंगे, जो अपने घर झारखंड जाना चाहते हैं.’
कल सुबह पंजाब से झारखंड के लिए 2 ट्रेनें खुलेंगी !!
पहली लुधियाना से( सुबह 10 बजे) और दूसरी जालंधर से (सुबह 11 बजे) चलेगी !
घर वापसी के इच्छुक सारे श्रमिक बंधु कृपया समय से स्टेशन पहुंच जाएं !!@HemantSorenJMM @JharkhandCMO @JmmJharkhand @JMM_Garhwa @jmm_palamu pic.twitter.com/J69FLaJsl3— Mithilesh Kumar Thakur 🇮🇳 (@MithileshJMM) May 4, 2020
भाजपा ने आरोप लगाया है कि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के एक भ्रामक ट्वीट की वजह से लुधियाना में रेलवे स्टेशन पर झारखंड के प्रवासी मजदूरों को लाठीचार्ज झेलना पड़ा. कांग्रेस शासित प्रदेश पंजाब की यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को इसके लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मंत्री ने सोमवार (4 मई, 2020) को ट्वीट किया कि आज लुधियाना से एक स्पेशल ट्रेन झारखंड के लिए खुलने वाली है. उसके बाद झारखंडी मजदूर लुधियाना रेलवे स्टेशन पर जुटने लगे. इन मजदूरों को तितर-बितर करने के लिए पंजाब पुलिस ने लाठीचार्ज किया और बल का प्रयोग किया, जो की बहुत दुखद है.
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मंत्री के द्वारा गलत सूचना के कारण पहले से परेशान झारखंड के प्रवासी मजदूरों की बेवजह पिटाई हो गयी. उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गयी, जब कांग्रेस शासित प्रदेश पंजाब के लुधियाना शहर के पुलिस कमिश्नर ने मंत्री को विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न करने की नसीहत दे दी. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि आज कोई ट्रेन लुधियाना से झारखंड के लिए नहीं जाने वाली है.
प्रतुल ने कहा की लुधियाना में मजदूरों की स्थिति पहले से ही बहुत खराब है. मंत्री के ट्वीट के बाद हजारों मजदूर आशा के साथ रेलवे स्टेशन की ओर चल पड़े थे, लेकिन उन्हें लाठियां खानी पड़ी. मंत्री के ट्वीट का खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ा. इसके लिए मंत्री को माफी मांगनी चाहिए.
वहीं, एक व्यक्ति ने अपनी प्रतिक्रिया में मंत्री को आईना दिखाया और कहा कि पंजाब से जाने वाली किसी ट्रेन में हर कोई नहीं जा पायेगा. जिन लोगों को पंजाब से भेजा जाना है, उनकी पूरी लिस्ट सरकार के पास है. सरकार उन लोगों से संपर्क कर रही है और उन्हें स्टेशन पहुंचाने की भी व्यवस्था कर रही है. इसलिए गलत सूचना साझा न करें.
हालांकि, कुछ लोगों ने इसके लिए मिथिलेश कुमार ठाकुर की तारीफ की, तो कुछ लोगों ने पूछा कि दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा से झारखंड के लिए कब ट्रेन खुलेगी. मोहम्मद सज्जाद नूरी पलानी ने मंत्री की तारीफ करते हुए लिखा, ‘हमलोगों ने रील लाइफ में नायक देखा था, लेकिन अब रीयल लाइफ के नायक को देख कर बहुत खुशी हो रही है. दिल से धन्यवाद.’