Loading election data...

छत्तीसगढ़ चुनाव : मैदान तैयार, पोगो-कैंडी क्रश वालों को नहीं मिले ‘खिलाड़ी’, भूपेश बघेल पर अरुण साव का तंज

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी-अपनी जीत के दावे करने शुरू कर दिए हैं. इस बीच, 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन पहले चरण की 20 सीटों के लिए भी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. इस पर बीजेपी ने तंज कसा है.

By Mithilesh Jha | October 13, 2023 1:46 PM

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट अब तक जारी नहीं हुई है. इस पर छत्तीसगढ़ के विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तंज कसा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निशाने पर लेते हुए कहा है कि पहले चरण का नामांकन शुरू हो चुका है. टिकट वितरण को लेकर अब भी कांग्रेस असमंजस की स्थिति में है. तैयार हो जाओ भाई, डरो मत. बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर राहुल गांधी की तस्वीर लगी है, जिसके नीचे लिखा है- डरो मत. वहीं, दो दिन से छत्तीसगढ़ में मोबाइल गेम ‘कैंडी क्रश’ पर भी खूब राजनीति हो रही है. अरुण साव ने उसी पर तंज कसा है. अरुण साव ने सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा है.

पोगो-कैंडी क्रश वालों को चुनावी मैदान के लिए नहीं मिले ‘खिलाड़ी’

अरुण साव ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को कहा कि पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बीजेपी ने पहले चरण की सभी 20 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी अब तक अपने किसी एक उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाई है. इसी मुद्दे पर अरुण साव ने एक ट्वीट के जरिए भूपेश बघेल को निशाने पर भी लिया है और कांग्रेस पर तंज भी कसा है. उन्होंने लिखा- आज से पहले चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो रही है..! उधर POGO-CANDY CRUSH वालों को अब तक ‘खिलाड़ी’ नहीं मिल पाए चुनावी मैदान के लिए..! ‘तैयार हो जाओ’ भाई, डरो मत!

कांग्रेस का दावा- 75 सीटें जीतकर इस बार बनाएंगे सरकार

इतना ही नहीं, अरुण साव ने कांग्रेस के स्लोगन ‘हैं तैयार हम’ पर उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर उठे सवाल का भी करारा जवाब दिया. कहा, ‘तैयार हो जाओ’ भाई, डरो मत. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ विधानसभा सीटों पर पहले चरण में सात नवंबर को वोटिंग होगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई. 20 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे. बीजेपी ने इन सभी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दूसरी तरफ, 75 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा कर रही कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है.

Also Read: कैंडिडेट सेलेक्शन मीटिंग में कैंडी क्रश खेल रहे थे भूपेश बघेल, बीजेपी ने कसा तंज, सीएम ने दिया ये जवाब

बीजेपी ने सभी 20 सीटों पर उम्मीदवारों की कर दी है घोषणा

बीजेपी ने पहले चरण की सभी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने आज मीडिया को जानकारी दी है कि नवरात्र के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाएगी. बता दें कि पहले चरण की वोटिंग में 20 विधानसभा सीटों पर 39 लाख से अधिक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

7 और 17 नवंबर को दो चरणों में छत्तीसगढ़ में वोटिंग

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से इस वक्त 71 पर कांग्रेस का कब्जा है. 13 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस पार्टी ने 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी के खाते में 15 सीटें आईं थीं. बसपा ने दो और पांच सीटें अन्य दलों के खाते में आईं थीं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां इस बार चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहीं हैं. बता दें कि पहले चरण में सात नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि 70 सीट पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. तीन दिसंबर को सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना कराई जाएगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर कुमारी शैलजा का बड़ा बयान, कहा- 75 सीटें जीतने का लक्ष्य

Next Article

Exit mobile version