स्नैपडील का मानना है कि अगले 5-10 वर्षों में ई-कॉमर्स कारोबार की कहानी मूल्य प्रदान करने वाले जीवनशैली खंड की वृद्धि पर निर्भर करेगी. कंपनी इस अवसर का एक अच्छा हिस्सा हासिल करने की कोशिश कर रही है और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गुणवत्ता जांच, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तथा टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जोर दे रही है.
स्नैपडील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिमांशु चक्रवर्ती ने बताया कि मूल्य प्रदान करने वाले ई-कॉमर्स खंड में कंपनी अच्छी स्थिति में हैं और उसने अभी वृद्धि के लिए फिर से निवेश करने का विकल्प चुना है. कंपनी के वित्तीय सूचक लाभप्रदता के काफी करीब हैं. चक्रवर्ती ने कहा कि स्नैपडील को सामान्य त्योहारी सत्र की उम्मीद है, जहां आम तौर पर अन्य महीनों की तुलना में मांग 25-30 प्रतिशत तक बढ़ती है.
हिमांशु चक्रवर्ती ने कहा, अनुमान के अनुसार भारत में बेहतर खुदरा जीवनशैली बाजार 88 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 175 अरब डालर तक बढ़ गया है. इसके साथ ही ई-कॉमर्स का हिस्सा 8 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत होने जा रहा है. चक्रवर्ती ने कहा कि ये बहुत बड़ा अवसर है और कंपनी इसपर ध्यान केंद्रित कर रही है.