पश्चिमी सिंहभूम, रवि कुमार : शुक्रवार को चक्रधरपुर के जीआरपी थाना में तैनात 59 वर्षीय जीआरपी जवान कृष्णा तामसोय की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. जीआरपी जवान के हार्ट अटैक से मौत की घटना से पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस विभाग में शोक लहर दौड़ गयी. चक्रधरपुर थाना परिसर में जीआरपी जवान कृष्णा तामसोय के पार्थिव शरीर को तमाम पुलिस कर्मी व पुलिस अधिकारियों ने सलामी और भावपूर्ण अंतिम विदाई दी.
बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर जीआरपी थाना में सिपाही के पद पर तैनात कृष्णा तामसोय ने गुरुवार रात दस बजे तक ड्यूटी की थी. इसके बाद वह रेलवे पोर्टर खोली में स्थित अपने बैरेक में आराम करने चले गए थे. बैरेक में बिस्तर पर लेटे कृष्णा तामसोय को अचानक सीने में जोरदार दर्द उठने लगी. वह दर्द से छटपटाने लगा. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसके सहकर्मियों ने आनन फानन में उसे बैरेक से उठाकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ईलाज के लिए लेकर गए. जहाँ ईलाज के दौरान शुक्रवार भोर 3 बजे जीआरपी जवान कृष्णा तामसोय ने दम तोड़ दिया.
पुलिस विभाग में इस घटना की सूचना फैलते ही शोक की लहर दौड़ गयी. शुक्रवार दोपहर को चक्रधरपुर थाना परिसर में कृष्णा तामसोय के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी गयी. मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा, पुलिस निरीक्षक जीआरपी जानू हांसदा, चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के जवान और अधिकारी मौजूद थे. सभी ने बारी बारी से फुल माला चढ़ाकर उन्हें भावुक मन से अंतिम विदाई दी. जीआरपी पुलिस मेंस यूनियन के द्वारा कृष्णा तामसोय के परिवार को दस हजार रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गयी.
बताया गया की कृष्णा तामसोय एक कर्मठ कर्तव्यनिष्ठ जीआरपी जवानों में से एक थे. वे ईमानदारी के साथ दिए गए जिम्मेदारी और ड्यूटी को पूरा करते थे. उनके निधन के बाद सभी उनके ईमानदारी की चर्चा कर रहे थे. कृष्णा तामसोय मूल रूप से पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र के जान्गीबुरू के पापागड़ा गाँव के रहने वाले हैं. अगले साल 24 फरवरी को वे रिटायर होने वाले थे. लेकिन उससे पहले उनका निधन हो गया.
Also Read: रांची के आदिवासी हॉस्टल में CM हेमंत सोरेन ने धूमधाम से मनाया सरहुल पर्व, मांदर की थाप पर थिरके लोग
उन्होंने 1983 में होमगार्ड के पद पर पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी. वे अपने पीछे गृहणी पत्नी हिरामुनी तामसोय और एक बेटा व बेटी छोड़ गए हैं. दोनों बेटा बेटी चाईबासा डीपीएस स्कूल में पढाई कर रहे हैं. कृष्णा तामसोय के बड़े भाई सोनाराम तामसोय भी देश सेवा में आर्मी में तैनात थे जो अब रिटायर हो चुके हैं. कृष्णा तामसोय सहित उसके परिवार में पांच भाई थे. जिसमें से दो का अब देहांत हो चुका है. पुलिस विभाग के द्वारा अब कृष्णा तामसोय के पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.