Loading election data...

धनबाद में हेमंत सोरेन के करीबी के यहां GST का छापा, जानें पूरा मामला

धनबाद में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है. यह छापेमारी जेएमएम नेता अमितेश सहाय के स्टील प्लांट पर हुई है. अमितेश सहाय, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी माने जाते हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है-

By Jaya Bharti | February 12, 2024 2:24 PM

GST Raid in Dhanbad: धनबाद में जेएमएम नेता अमितेश सहाय के गोविंदपुर स्थित स्टील प्लांट में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान किसी को प्लांट के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. इनके प्लांट में रॉड बनाने का काम किया जाता है. छापेमारी की टीम ने प्लांट की तलाशी ली, दस्तावेजों को खंगाला और फिर बाहर निकल गए. जानकारी के मुताबिक, मामला टैक्स चोरी से जुड़ा है. मामला पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी जुड़ा है. बता दें कि जेएमएम नेता अमितेश सहाय हेमंत सोरेन के करीबी माने जाते हैं.

Also Read: हेमंत सोरेन के लिए झारखंड हाईकोर्ट से आई ये अच्छी खबर, महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया
Also Read: ईडी कोर्ट में पेशी से पहले झारखंड हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर हुई सुनवाई, महाधिवक्ता ने कही ये बात

Next Article

Exit mobile version