20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग: मेहमान पक्षियों को रास नहीं आ रहा लोटिया डैम! आखिर क्या है कारण?

वनरक्षी नीरज कुमार पंडित ने बताया कि जनवरी के शुरू होते ही विदेशी और दुर्लभ पक्षी इजिप्सियां वल्चर जो कभी-कभी देखने को मिलता है. इसके अलावा अन्य तरह के मिग्रात्रि पक्षी आते रहते हैं, जो लोगों की भीड़ के चलते पानी में नहीं उतरते.

Hazaribagh News: लोटिया डैम अब विदेशी पक्षियों को रास नहीं आ रहा है. उनकी संख्या साल दर साल लगातार घट रही है. डैम के कुछ हिस्सों में फैले कूड़े के ढेर और डैम क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बढ़ना इसकी मुख्य वजह है. हजारीबाग वन क्षेत्र के मुख्य पिकनिक स्पॉट में लोटिया जलाशय है. यह डैम घने जंगलों के बीच है. इन दिनों विदेशी पक्षी आते हैं, पर पिकनिक स्पॉट में सैलानियों की हलचल से विदेशी पक्षी नहीं ठहर रहे हैं. दिसंबर शुरू होते ही राज्य के विभिन्न जिलों और पड़ोसी राज्यों से भी सैलानियों का आना शुरू हो जाता है. यह सिलसिला जनवरी के अंत तक चलता है. पर्यटकों के भीड़-भाड़ को देख कर दुर्लभ और विदेशी पक्षी किलोल करने पानी की सतह पर उतरने से पूर्व लौट जा रहे हैं.

संख्या कम होने के मुख्य कारण

  • लोटिया डैम में वर्षों से सफाई न होने से चारे की कमी

  • डैम मेें मछलियों का शिकार बढ़ना

  • तीन रेंजों की सीमा से सटे डैम क्षेत्र में रहती है लोगों की दखलंदाजी

  • वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां बढ़ना

Also Read: भगवान किस अवतार में आ जाएं, कोई नहीं जानता, रांची में बोले स्वामी डॉ उमाकांतानंद

पर्यटकों के कारण पानी में नहीं उतर रहे पक्षी : वनरक्षी

वनरक्षी नीरज कुमार पंडित ने बताया कि जनवरी के शुरू होते ही विदेशी और दुर्लभ पक्षी इजिप्सियां वल्चर जो कभी-कभी देखने को मिलता है. इसके अलावा अन्य तरह के मिग्रात्रि पक्षी आते रहते हैं, जो लोगों की भीड़ के चलते पानी में नहीं उतरते. वनरक्षी ने बताया कि सैलानियों द्वारा पिकनिक मनाने के बाद फैलाये गये कूड़े के कारण पक्षी डर जा रहे हैं. हालांकि साफ-सफाई में वनकर्मी लगे हैं. उन्होंने कहा कि समझाने बुझाने के बाद भी पर्यटकों के आने का सिलसिला नहीं रुक रहा है. इसके कारण विदेशी मेहमान दुर्लभ पक्षी पानी में कला दिखाने नहीं उतर पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें