Loading election data...

Har Ghar Jal: चुनाव से पहले गुजरात ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने ट्वीट किया और बताया, मोदी जी के 2001 के संकल्प के बाद कोने कोने में जल की जरूरत को पूरा करने का वादा निर्धारित समय से 2 वर्ष पहले आज पूरा हुआ है.

By ArbindKumar Mishra | October 26, 2022 5:54 PM
an image

गुजरात में इस समय आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इस बीच गुजरात के गृह मंत्री ने एक बड़ी घोषणा कर दी है. गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऐलान किया कि गुजरात 100 फीसदी हर घर जल का राज्य बन गया है.

गुजरात के हर घर को मिल रहा जल, दो साल पहले ही पूरा हुआ अभियान

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने ट्वीट किया और बताया, मोदी जी के 2001 के संकल्प के बाद कोने कोने में जल की जरूरत को पूरा करने का वादा निर्धारित समय से 2 वर्ष पहले आज पूरा हुआ है. उन्होंने आगे लिखा, नर्मदा वाटर ग्रिड, सुजलाम सुफलाम और सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई जैसी योजनाओं का ही नतीजा है के आज, गुजरात ने हर घर नल से जल की उपलब्धि हासिल की.

Also Read: Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव में कौन-से मुद्दे रहेंगे हावी? जानिए क्या है गुजरात की जनता का मूड?

पानी के क्षेत्र में गुजरात बना आत्मनिर्भर : सिंघवी

गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, पानी के क्षेत्र में गुजरात आत्मनिर्भर बन चुका है. पानी जीवन का आधार है, पानी की एक एक बूंद की कीमत गुजरातियों से ज्यादा शायद ही कोई जानता होगा. महिलाओं के जीवन को परिवर्तित करने से लेकर, हर घर नल की जरूरतों को पूरा करके दिखाया है, मोदी सरकार ने.

Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में ओवैसी दिखाएंगे दम, जानिए मुस्लिम वोटर्स पर कितना पड़ेगा असर?

Exit mobile version