12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022: पेशे से इंजीनियर और फिर बिल्डर बनकर राजनीति में आए भूपेंद्र पटेल के बारे में जानें

Gujarat Election 2022: भूपेंद्र रजनीकांत पटेल वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री हैं. पेशे से इंजीनियर और फिर बिल्डर बनकर राजनीति में आए भूपेंद्र पटेल की गिनती गुजरात में बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है.

Gujarat Election 2022: घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक भूपेंद्र रजनीकांत पटेल वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री हैं. पेशे से इंजीनियर और फिर बिल्डर बनकर राजनीति में आए भूपेंद्र पटेल की गिनती गुजरात में बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है. दरअसल, राजनीति के क्षेत्र में भी भूपेंद्र पटेल ने खुद को बहुत ही अच्छे तरीके से स्थापित किया है.

पाटीदार समुदाय से आते है भूपेंद्र पटेल

भूपेंद्र रजनीकांत पटेल जिस जाति से आते हैं, उसके पास काफी हद तक गुजरात में सत्ता की चाबी होने की बात कही जाती है. बता दें कि भूपेंद्र पटेल पाटीदार समुदाय से आते हैं. इसके अलावा, उन्हें राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल का बेहद करीबी माना जाता है. गुजरात के सीएम बनाए जाने के पहले पेशे से सिविल इंजीनियर भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं. गुजरात बीजेपी इकाई में भी उनकी मजबूत पकड़ हैं.

जानिए कैसा रहा है भूपेंद्र पटेल का सियासी सफर

13 सितंबर, 2021 को भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल का सियासी सफर छोटे पदों से शुरू हुआ और 59 साल की उम्र में वे सीएम बन गए. 2017 के विधानसभा चुनाव में घाटलोदिया सीट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस के शशिकांत पटेल को रिकॉर्ड 1,17,750 मतों के अंतर से हराया था. जिसके बाद गुजरात के सियासी गलियारों में उनकी चर्चा शुरू हो गई थी.

जानिए भूपेंद्र पटेल के सामने क्या है बड़ी चुनौतियां

भूपेंद्र रजनीकांत पटेल के कंधे पर गुजरात में बीजेपी के गिरते ग्राफ को सुधारने की प्रमुख जिम्मेदारी है. उल्लेखनीय है कि 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 115 सीटें मिली थी. वहीं, 2017 में केवल 99 सीटें ही मिली थी. ऐसे में वोट शेयर में भी कमी देखने को मिली है. वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कंधों पर बीजेपी की सत्ता में वापसी के साथ ही पार्टी के वोट प्रतिशत को भी बढ़ाने की जिम्मेदारी है.

Also Read: Gujarat Election 2022: जानिए वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी गुजरात की राजनीति में क्यों है खास?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें