Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी अमरेली सीट से है विधायक

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी वर्ष 2012 से अमरेली के विधायक हैं. इससे पहले, उन्होंने 2002 से 2007 तक अमरेली का प्रतिनिधित्व भी किया था.

By Samir Kumar | October 22, 2022 7:07 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी कांग्रेस से जुड़े एक प्रमुख राजनेता हैं. परेश धानाणी वर्ष 2012 से अमरेली के विधायक हैं. इससे पहले, उन्होंने 2002 से 2007 तक अमरेली का प्रतिनिधित्व भी किया था. विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी ने अप्रैल, 2000 में सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से बी. कॉम की डिग्री हासिल की है.

चुनाव के लिए बनायी गई कांग्रेस की समिति में परेश धानाणी भी शामिल

अगस्त महीने के अंत में कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 39 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति गठित की है. इस समिति में शामिल किये गये लोगों में गुजरात के पार्टी मामलों के प्रभारी रघु शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर हैं. इसके साथ ही इस समिति में कांग्रेस विधायक दल के नेता सुखराम राठवा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्री, शक्तिसिंह गोहिल, भरत सिंह सोलंकी, अर्जुन मोधवाडिया, सिद्धार्थ पटेल, अमित चावड़ा, मोहनसिंह राठवा के साथ ही परेश धनानी को शामिल किया गया हैं.

Also Read: Gujarat Election 2022: बीजेपी के युवा नेता प्रदीप सिंह वाघेला का जानिए कैसा है राजनीतिक भविष्य
परेश धानाणी गुजरात चुनाव को लेकर किया ये दावा

गुजरात विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धानाणी ने बीते दिनों कहा था कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में बीजेपी और आप के बीच सीधा मुकाबला होगा, क्योंकि कांग्रेस विगत वर्षों में इन सीट पर जीतने में असफल रही है. इस मुकाबले का कांग्रेस पर सबसे कम प्रभाव पड़ेगा. 46 वर्षीय परेश धानाणी ने दावा किया कि चुनाव में शहरी सीट दो पार्टियों में बंटेंगी और अंतत: कांग्रेस को इसका लाभ मिलेगा.

Also Read: Gujarat Election 2022: बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन पटेल के हाथ से 4 बार निकल चुका है सीएम बनने का मौका

Next Article

Exit mobile version