Gujarat Election 2022: कांग्रेस की तरफ से सीएम पद की रेस में हैं जगदीश ठाकोर, ऐसा रहा है सियासी सफर
Gujarat Election 2022: गुजरात में कांग्रेस पार्टी के सामने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की चुनौती है. ऐसे में गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के सामने बेशुमार चुनौतियां है.
Gujarat Election 2022: गुजरात में हर बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होता था. हालांकि, 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में लगी हुई है. बताते चलें कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी के सामने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की चुनौती है. ऐसे में गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के सामने बेशुमार चुनौतियां है. बताते चलें कि कांग्रेस के कई विधायकों ने पिछले पांच सालों में पार्टी छोड़ दी है.
सीएम पद की रेस में जगदीश ठाकोर
बताते चलें कि जगदीश भाई मोतीजी ठाकोर गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. बताया जा रहा है कि जगदीश ठाकोर भी कांग्रेस की तरफ से सीएम पद की रेस में हैं. हालांकि, अभी पार्टी ने किसी भी नाम का एलान नहीं किया है. जगदीश भाई के अलावा कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल, जिग्नेश मेवानी व कुछ अन्य नेता भी इस दौड़ में हैं.
कांग्रेसी नेताओं की नहीं शुरू हुई आक्रामक रैलियां
इन सबके बीच, बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि चुनावी माहौल में कांग्रेस की ओर से अभी तक अन्य सियासी दलों की आक्रामक रैलियां और बड़े नेताओं का गुजरात में दौरा एवं बैठकों का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है. खास बात यह भी है कि गुजरात राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा भी नहीं है. हालांकि, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुजरात विधानसभा चुनाव के खत्म होने के एक महीने बाद तक चलती रहेगी.
जानिए जगदीश ठाकोर का कैसा रहा है सियासी सफर
पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर ओबीसी समाज से आते है. जगदीश ठाकोर बनासकंठा के कंकरेज के मूल निवासी हैं और अहमदाबाद में रहते हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पाटन सीट से चुनाव जीता था. इस चुनाव में उन्हें 2.8 लाख से अधिक वोट मिले थे. वह दहेगाम सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं. 2016 में उन्होंने गुजरात कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह पार्टी के कार्यकर्ता बने रहेंगे.
Also Read: Gujarat Election 2022: 27 साल की उम्र में विधायक बने थे हर्ष संघवी, जानिए इनके बारे में सबकुछ