Loading election data...

Gujarat Election 2022: गुजरात में कांग्रेस के CM पद का चेहरा है शक्तिसिंह गोहिल! ऐसा रहा है राजनीतिक जीवन

Gujarat Election 2022: शक्ति सिंह गोहिल सौराष्ट्र क्षेत्र के लिम्डा राज्य के शाही परिवार के बड़े बेटे हैं. उन्होंने 1990 में भावनगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

By Samir Kumar | October 22, 2022 4:18 PM
an image

Gujarat Election 2022: शक्ति सिंह गोहिल गुजरात में कांग्रेस के प्रमुख नेता है. वो सौराष्ट्र क्षेत्र के लिम्डा राज्य के शाही परिवार के बड़े बेटे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रदर्शन को बेहतर करने में उनकी बड़ी भूमिका निभाए जाने की बात सामने आ रही है. बता दें कि साल 2014 में कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया था. इसके बाद साल 2018 में उन्हें बिहार का प्रभारी बनाया गया. फिर, साल 2020 में सोनिया गांधी ने उन्हें दिल्ली के लिए पार्टी मामलों का अंतरिम प्रभारी नियुक्त कर दिया.

कांग्रेस के सीएम फेस हैं शक्ति सिंह गोहिल!

बताते चलें कि शक्ति सिंह गोहिल सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे अहमद पटेल के लिए संकटमोचक साबित हुए थे. दरअसल, शक्ति सिंह गोहिल ने अहमद पटेल को राज्यसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए ऐसी चाल चली थी कि बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह भी देखते रह गए थे. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि शक्ति सिंह गोहिल कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा हैं.

विरासत में मिली है राजनीति

शक्ति सिंह का जन्म 4 अप्रैल, 1960 को भावनगर जिले में लिम्डा में हुआ था. शक्ति सिंह ने बीएससी, एलएलएम, कंप्यूटर में डिप्लोमा और पत्रकारिता में डिप्लोमा लिया हुआ है. गुजरात सरकार में दो बार मंत्री रह चुके शक्ति सिंह गोहिल गुजरात विधानसभा में नेता विपक्ष भी रहे हैं. गुजरात के एक प्रतिष्ठित राजघराने से ताल्लुक रखने वाले शक्ति सिंह गोहित को राजनीति विरासत में मिली है. गोहिल 1986 में भावनगर जिला युवा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और 1989 में गुजरात राज्य युवा कांग्रेस के महासचिव पद के लिए निर्वाचित हुए. इसके बाद गोहिल स्थानीय निकाय चुनाव में चुनाव लड़े और भावनगर जिला जिला पंचायत के उपाध्यक्ष बने. शक्ति सिंह गोहिल 1990 में एआईसीसी के सदस्य बने और यहीं से उन्होंने मुख्यधारा की राजनीति की शुरुआत की. उन्होंने 1990 में भावनगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

Also Read: Gujarat Election 2022: विपक्ष के नेता सुखराम राठवा पर कांग्रेस ने आदिवासी वोटों के लिए जताया है विश्वास

Exit mobile version