Loading election data...

Gujarat Election 2022: किसान और राजनेता होने के अलावा हाई स्कूल के प्रिंसिपल भी रहे है पुरुषोत्तम रूपाला

Gujarat Election 2022: गुजरात में पटेल समुदाय को राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जाता हैं. पटेल समुदाय में कदवा और लेउवा पटेल होते हैं. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला कदवा पाटीदार और मनसुख मांडविया लेउवा पाटीदार हैं.

By Samir Kumar | October 23, 2022 12:21 PM
an image

Gujarat Election 2022: केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला को बीजेपी के एक प्रभावशाली नेता के तौर पर देखा जाता है. गुजरात के अगले सीएम पद की रेस में बीजेपी के जिन नेताओं का नाम लिया जा रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला का नाम भी शामिल है. पुरुषोत्तम रूपाला का सीएम पद की रेस में आगे चलने के पीछे एक वजह उनका पटेल समुदाय से आना बताया जाता है.

गुजरात में राजनीतिक रूप से पटेल समुदाय बेहद अहम

दरअसल, गुजरात में पटेल समुदाय को राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जाता हैं. पटेल समुदाय में कदवा और लेउवा पटेल होते हैं. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला कदवा पाटीदार और मनसुख मांडविया लेउवा पाटीदार हैं. इस वजह से बीजेपी के ये दोनों प्रमुख नेता सीएम की रेस में शामिल है. वर्तमान में पुरुषोत्तम रूपाला केंद्र सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय मंत्री है.

ऐसा रहा है पुरुषोत्तम रूपाला का सियासी सफर

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला का जन्म 1 अक्‍टूबर, 1954 को गुजरात के अमरेली जिले में हुआ. उन्‍होंने सौराष्‍ट्र यूनिवर्सिटी से 1976 में पहले बीएससी की पढ़ाई की. इसके बाद फिर गुजरात यूनिवर्सिटी से 1977 में बीएड की डिग्री हासिल किया. पुरुषोत्तम रूपाला 1980 के दौर में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और 1991 में वे अमरेली विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए. इस सीट से पुरुषोत्तम रूपाला तीन बार विधायक चुने गए. 1 फरवरी, 1979 को उनकी शादी सविताबेन रूपाला से हुई थी और वो एक बेटी और एक बेटे के पिता है. 2016 में रूपाला चुनकर राज्यसभा पहुंचे. इसके बाद, उन्हें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली. किसान और राजनेता होने के अलावा वो अमरेली के हमारपुर स्थित हाई स्कूल के प्रिंसिपल भी रहे हैं.

रूपाला को पढ़ने और घूमने का शौक

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की कबड्डी चैंपियन टीम के सदस्य रहे है और उन्हें पढ़ने और घूमने का शौक है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला इजराइल, इंग्लैंड, केन्या, चीन, हांगकांग, अमेरिका, सूडान, रूस, इटली, अर्जेंटीना, साइप्रस, बुल्गारिया और चेक रिपब्लिक जैसे देशों में घूम चुके है.

Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी अमरेली सीट से है विधायक

Exit mobile version