Loading election data...

Gujarat Election 2022: बीजेपी सांसद पूनम बेन माडम ने 2012 में पहली बार जीता था विधानसभा चुनाव

Gujarat Election 2022: बीजेपी सांसद पूनम बेन माडम का जन्म एक राजनीतिक परिवार में 23 सितंबर, 1974 को गुजरात के जामनगर में हुआ था. उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से बी कॉम की डिग्री हासिल की है.

By Samir Kumar | October 23, 2022 2:06 PM
an image

Gujarat Election 2022: बीजेपी सांसद पूनम बेन माडम का जन्म एक राजनीतिक परिवार में 23 सितंबर, 1974 को गुजरात के जामनगर में हुआ था. पूनम बेन माडम की शिक्षा-दीक्षा गुजरात में ही हुई है. उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से बी कॉम की डिग्री हासिल की है. पूनम बेन माडम की शादी डिफेंस अधिकारी परमिंदर महाजन से हुई है और उनकी एक बेटी है.

2012 में पहली बार जीता था विधानसभा चुनाव

पूनम बेन माडम ने 2012 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता था. 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने पर उन्होंने लोकसभा के लिए भाग्य आजमाया और उन्हें सफलता भी मिली. कांग्रेस ने इस सीट से मुलुभाई कंदोरिया को उम्मीदवार बनाया था. बता दें कि यह इलाका कच्छ की खाड़ी और अरब सागर से सीधे जुड़ा है और यहां देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का सबसे बड़ा तेल रिफायनरी प्लांट है. इसके अलावा, यहां सीमेंट और कपड़ों के कारखाना भी प्रमुख हैं.

ऐसा रहा है राजनीतिक सफर

पूनम बेन माडम के चाचा विक्रम माडम कांग्रेस के बड़े नेता हैं और जामनगर से कांग्रेस के सांसद भी रह चुके हैं. बताया जाता है कि पूनम माडम के राजनीति में उतरने से विक्रम माडम खुश नहीं थे.हालांकि, वर्ष 2014 में 16वीं लोकसभा के चुनाव में बीजेपी ने जामनगर सीट पर पूनम माडम को टिकट दिया और उन्होंने अपने उसी चाचा को हरा दिया, जिन्होंने उनके खिलाफ लॉबींग की थी. वर्ष 2019 में 17वीं लोकसभा के चुनाव में भी उन्हें जोरदार जीत मिली.

कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं पूनम माडम

बीजेपी सांसद पूनम माडम कई स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी हैं. साथ ही वो सामाजिक तौर पर काफी सक्रिय हैं. जानकारी के मुताबिक, पूनम माडम अहीर कन्या छात्रालय और अहीर-यादव सेवा समाज, द्वारका की ट्रस्टी हैं. साथ ही वे अपने परिवार के नाम पर चलने वाले एचआर ट्रस्ट की अध्यक्ष रही हैं और इसके माध्यम से इलाके में खेलकूद, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में जागरुकता फैलाती हैं. वे दुनिया के कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं और हिन्दी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं की अच्छी वक्ता हैं.

Also Read: Gujarat Election 2022: चुनाव से पहले जानिए क्यों सुर्खियों में है खोडलधाम मंदिर ट्रस्ट के चीफ नरेश पटेल

Exit mobile version