गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. ऐसे में शाम तक यह साफ हो जाएगा कि दोनों राज्यों में अगले पांच साल तक किसी सरकार चलेगी. शुरुआती रुझानों की बात करें तो गुजरात में बीजेपी 141 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस को 28, आप को 8 और अन्य दल 1 सीट पर अपनी पकड़ बनाये हुए है. आपको बता दें कि गुजरात में 27 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. ऐसे में इस बार भी ये रिकॉर्ड बरकरार रहेगा या फिर किसी अन्य पार्टी को मौका मिलेगा, ये आने वाले समय में पता चल जाएगा.
बड़े चेहरे की बात करें तो गुजरात में रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा आगे चल रही है. वीरमगाम विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भारवाड़ लाखाभाई पीछे हैं. खंभालिया से आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री पद का चेहरा इसुदान गढ़वी पीछे हो गये हैं. पार्टी ने रायशुमारी के बाद उन्हें सीएम का चेहरा बनाया है. वहीं भूपेंद्र पटेल, अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी भी आगे चल रहे हैं. इधर आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री पद का चेहरा इसुदान गढ़वी पीछे चल रहे है.
वहीं हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी 31 सीटों से आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 32, आप ने यहां खाता भी नहीं खोला है. अन्य को 3 सीट मिले है. बड़े चेहरे की बात करें तो जयराम ठाकुर, संजय सूद, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजन सुशांत पर सबकी नजरें टिकीं हुई है. यहां सेराज सीट से जयराम ठाकुर आगे चल रहे है.
Also Read: Gujarat Election Result 2022 Live: हार्दिक पटेल आगे, ‘आप’ उम्मीदवार इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया पीछे
गुजरात के मंत्री और सूरत पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार पूर्णेश मोदी (Purnesh Modi) ने कहा कि बीजेपी तोड़ेगी रिकॉर्ड इसे अधिकतम सीटें और सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत मिलेगा. हमारे सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से भारी अंतर से आगे होंगे. भाजपा की भारी जीत होगी. BJP उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि हमें और जनता को भरोसा है कि BJP जीतेगी. BJP ने जिस तरह से गुजरात में सुशासन कायम किया और लोगों को सुरक्षा दिया है तो निश्चित रूप से चुनाव में BJP भारी बहुमत से जीतेगी. इससे तय होगा कि आने वाले 25 साल गुजरात का कैसा होगा.