गैंगस्टर अमन सिंह गैंग के दो शूटर को गुजरात पुलिस ने लिया रिमांड पर, हत्या का मामला है दर्ज

गैंगस्टर अमन सिंह गैंग के दो शूटर को गुजरात पुलिस ने रिमांड पर लिया है. बता दें कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में हजारीबाग जेल में बंद अमन सिंह के इशारे पर गुजरात में भाजपा नेता को गोली मारी गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2023 1:37 PM

Dhanbad News: धनबाद मंडल कारा में बंद अमन सिंह के दो शूटर वैभव यादव उर्फ राहुल सिंह और दिनेश कुमार गौड़ को गुजरात के वापी वलसाड की पुलिस ने रिमांड पर लिया है. दोनों के खिलाफ वापी वालसाड में भाजपा नेता को गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. गुजरात पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही गुजरात पुलिस दोनों को रिमांड पर गुजरात ले जायेगी.

दो बाइक सवारों ने की थी हत्या

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में हजारीबाग जेल में बंद अमन सिंह के इशारे पर गुजरात में भाजपा नेता को गोली मारी गयी थी. यह काम भी अमन सिंह ने सौंपा था. उसके कहने पर घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया. इस हत्याकांड में अमन सिंह के खास शूटर वैभव यादव और दिनेश गौड़ के अलावा दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं. गुजरात पुलिस दोनों से साजिशकर्ता समेत अन्य जानकारी लेगी.

तीन जून को हुई थी गिरफ्तारी

धनबाद पुलिस ने अमन सिंह गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसमें वैभव व दिनेश शामिल हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आजमगढ़ यूपी निवासी वैभव अब तक धनबाद पुलिस से छिपा हुआ था. यूपी एसटीएफ ने एक बार इनकाउंटर में वैभव के पैर में गोली मारी थी. हालांकि वह फरार हो गया था.

Also Read: धनबाद : अमन सिंह के गैंग में भांति-भांति के शातिर, पैसों के हिसाब-किताब के लिए थी ‘भाभी’

Next Article

Exit mobile version