14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादरी में महापंचायत कर गुर्जर समाज सीएम योगी के खिलाफ फूंकेंगे बिगुल? भीड़ को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट

Gujjar Mahapanchayat Update: महापंचायत के आयोजक रविंद्र भाटी ने बताया कि सात नवंबर को मेरठ में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली का विरोध किया जाएगा. इस दौरान चौधरी रणबीर चंदेला ने शिलापट्ट पर अधिकृत रूप से गुर्जर शब्द जोड़ने की मांग की

राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के अध्यक्ष चौधरी अनंतराम तंवर ने बताया कि आज दादरी में गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत होने वाली है. ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में तंवर ने कहा कि महापंचायत में आगे के कदमों पर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट्ट से गुर्जर शब्द हटाने का हिसाब वोट पर चोट करके लिया जाएगा.

प्रेस वार्ता के दौरान चौधरी अनंतराम तंवर ने कहा कि महापंचायत में देश भर के गुर्जर समुदाय के लोग एकत्र होंगे. प्रत्येक पार्टी के जनप्रतिनिधियों व संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है. समिति के सदस्य और भारतीय सेना संगठन के संयोजक मुखिया गुर्जर ने बताया कि सरदार पटेल जयंती पर महापंचायत होगी.

महापंचायत के आयोजक रविंद्र भाटी ने बताया कि सात नवंबर को मेरठ में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली का विरोध किया जाएगा. इस दौरान चौधरी रणबीर चंदेला ने शिलापट्ट पर अधिकृत रूप से गुर्जर शब्द जोड़ने की मांग की. वहीं, महापंचायत को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. पुलिस के अधिकारी महापंचायत में आने वाली भीड़ का आकलन करने में जुटे हैं.

दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 सितंबर को किया था. प्रतिमा के शिलापट्ट पर गुर्जर शब्द लिखने और हटाने को लेकर गुर्जर समुदाय तथा राजपूत समुदाय के बीच विवाद है. दोनों समुदाय के लोग सम्राट मिहिर भोज को अपना वंशज बताते हैं.

Also Read: वरुण गांधी की योगी सरकार को चेतावनी, कहा- ‘किसानों को जमीन से बेदखल करने के लिए मेरी लाश से गुजरना होगा’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें