19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gully Boy रैपर धर्मेश परमार का 24 साल की उम्र में निधन, रणवीर सिंह ने यूं जताया दुख, पोस्ट वायरल

एमसी तोड़फोड़के नाम से पॉपुलर रैपर धर्मेश परमार का 24 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्टर रणवीर सिंह एमसी तोड़फोड़ की एक तसवीर अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाया.

Rapper MC TodFod Passed Away: एमसी तोड़फोड़ (MC TodFod) के नाम से पॉपुलर रैपर धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) का 24 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. उनके निधन पर गली बॉय अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने दुख जताया है.

धर्मेश परमार की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि धर्मेश परमार की मौत कार एक्सीडेंट में हुई हैं. हालांकि इस बारे में उनके परिवार वालों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. वहीं, उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्टर रणवीर सिंह एमसी तोड़फोड़ की एक तसवीर अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाया. साथ ही दिल टूटने वाला इमोजी भी लगाया.

Undefined
Gully boy रैपर धर्मेश परमार का 24 साल की उम्र में निधन, रणवीर सिंह ने यूं जताया दुख, पोस्ट वायरल 3

सिद्धांत चतुर्वेदी ने जताया दुख

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर के तोड़फोड़ के साथ बातचीत शेयर कर दिल टूटने वाला इमोजी लगाया. उन्होंने साथ ही लिखा, आरआईपी भाई. बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय‘ के साउंडट्रैक में से एक ट्रैक का अपनी आवाज दी थी. जोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट, कल्कि कोचलिन, विजय वर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

Undefined
Gully boy रैपर धर्मेश परमार का 24 साल की उम्र में निधन, रणवीर सिंह ने यूं जताया दुख, पोस्ट वायरल 4
Also Read: Shoojit Sircar की अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन का होगा ये रोल, लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एमसी तोड़फोड़ का वीडियो

एमसी तोड़फोड़ के बैंड स्वदेशी ने अपने इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है. इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, कभी सोचूं कही चले जाने की दूर. कोई ठिकाने बस जाउं जो ना हो ज्यादा मशहूर. जहां ले जाती रहे मन को भाए वो मैं कंरू, ऐसे जीने रहना किया मैंने यही से शुरू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें