14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पंचायत चुनाव के बीच अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, इंजीनियरिंग वर्कशॉप की आड़ में बनाए जा रहे थे हथियार

जमुई में एक गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. इंजीनियरिंग वर्कशॉप की आड़ में बंदूक बनाने का धंधा करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने छापेमारी के दौरान दबोचा.

जमुई के हरनाहा चौक के पास पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया तथा मौके से 30 पिस्टल बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने पिस्टल निर्माण में लगे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार लोगों में मुंगेर के दलहट्टा निवासी ब्रह्मानंद शर्मा, कासिम बाजार निवासी देवाशीष शर्मा तथा लखीसराय के खैरी निवासी राजेश मिस्त्री शामिल हैं. वहीं निर्मित, अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ बंदूक निर्माण में प्रयुक्त होने वाले कई सामान और मशीन को भी जब्त किया गया है.

तीनों बीते छह महीने से हरनाहा चौक स्थित मां अम्बे रिबोरिंग नामक इंजीनियरिंग वर्कशॉप की आड़ में गन फैक्ट्री का धंधा चला रहे थे. जिस मकान में यह धंधा चलाया जा रहा था, वह सिकंदरा के विनय साव का है तथा परमानंद शर्मा ने 2019 में ही उनसे यह मकान किराया पर लिया था तथा इंजीनियरिंग वर्कशॉप की दुकान खोली थी. लॉकडाउन के बाद से उक्त दुकान की आड़ में बंदूक निर्माण किया जा रहा था.

Also Read: 67वीं BPSC में डीएसपी की भी वैकेंसी, डायरेक्ट लिंक से यहां करें अप्लाई, जानें 66वीं प्री परीक्षा का कट ऑफ नंबर

साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि उक्त बंदूक की सप्लाई मुंगेर निवासी बबलू गुप्ता नामक एक खरीदार को की जाती थी. पुलिस छापमेारी के दौरान 30 निर्मित 7.62 एमएम की पिस्टल बरामद की गयी है. हर सप्ताह 30 से 45 बंदूक बना कर बड़े पैमाने पर सप्लाई की जाती थी. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का उद्भेदन किया है और निर्मित, अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ बंदूक निर्माण में प्रयुक्त होने वाले कई सामान और मशीन को भी जब्त किया है.

पुलिस इस कारबोर में गिरफ्तार तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है. छापेमारी दल में एसपी प्रमोद कुमार मंडल के अलावा सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पप्पू पासवान भी शामिल थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें