लाइव अपडेट
जाह्नवी ने शेयर की थी असील गुंजन सक्सेना के साथ तस्वीर
हाल ही में जाह्नवी ने असली गुंजन सक्सेना के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तसवीर को फैंस ने खूब पसन्द किया था. बता दें कि आज उनकी फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' रिलीज हो रही है.
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने शेयर की ये तसवीर
फिल्म की कहानी
निर्देशक शरन शर्मा की ये पहली फिल्म है. कहानी में गुंजन सक्सेना के संघर्ष और वीरता के बीच लैंगिक भेदभाव को पर्दे पर उतारा गया है. पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में गुंजन के पिता का किरदार निभया है, जो अपनी बेटी का साथ हर कदम पर देते है. जब वो निराश होती है तो उसके पिता ही उसमें आशा की नई किरणें भरते है. गुंजन को बचपन से प्लेन उड़ना था और उसने वो किया. पिता ने गुंजन को बेटे के बराबर रखा. वहीं, फिल्म आपको देशभक्ति के जज्बे और जीत के अभिमान से भी भरती है, लेकिन कहानी के दिल में एक बाप-बेटी का रिश्ता भी है. फिल्म में जाह्नवी कपूर की मेहनत को साफ देखा जा सकता है. जाह्नवी ने इस फिल्म में अपने एक्टिंग स्किल्स को और निखारा है. हवाई युद्ध के सीक्वेंसेस को काफी अलसियत के साथ दिखाया गया है.
जाह्नवी की दूसरी फिल्म 'गुंजन सक्सेना'
जाह्नवी कपूर ने अपनी करियर की शुरूआत साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से की थी. यह मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में किरदार निभाने के लिए जाह्नवी की खूब तारीफ हुई थी. 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' उनके करियर की दूसरी फिल्म है. फिल्म को लेकर जाह्नवी काफी उत्साहित हैं.
गुंजन सक्सेना की पर्सनल लाईफ
कारगिल गर्ल के नाम से मशहूर गुंजन सक्सेना के पति अनुग्रह नारायण वायु सेना में विंग कमांडर हैं. दोनों की शादी वर्ष 2002 में हुई थी. उनके ससुर गणेश नारायण बीसीसीएल के रिटायर्ड अधिकारी हैं, जो सीडी सिंह कॉलोनी बरटांड़ में रहते हैं. गुंजन का चयन वर्ष 1996 में शार्ट सर्विस कमीशन के जरिये वायुसेना में हुआ था. उनके पिता भी फौजी रहे हैं. उनका भाई भी सेना में अधिकारी है.
गुंजन सक्सेना की सच्ची कहानी
गुंजन सक्सेना शौर्य चक्र से सम्मानित पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी है. कारगिल वॉर के दौरान गुंजन ने कश्मीर में घायल हुए जवानों को बीच वॉर से वापस घर लाने का काम किया था. सिर्फ इतना ही नहीं वहां जवानों की जो भी जरूरतें थीं, जैसे खाना, मेडिकल की ज़रूरत वो सब भी अपनी टीम के साथ मिलकर पहुंचाया था. साथ ही पाकिस्तानी वॉर जोन्स पर भी नज़र रखने का काम इनके ही जिम्मे था. जिसे उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर बखूबी से किया था.
लॉकडाउन की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रही रिलीज
करण जौहर (Karan Johar) ने पिछले दिनों एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि,' उनकी प्रेरणादायी जर्नी इतिहास रचेगी. यह उनकी कहानी है. गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल. नेटफ्ल्क्सि पर आ रही है.' बता दें कि यह फ़िल्म पहले 24 अप्रैल को रिलीज होनेवाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से फ़िल्म की रिलीज रुक गयी. अब फिल्म 12 अगस्त यानी आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
जाह्नवी कपूर लीड भूमिका में
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर एयरफोर्स की वर्दी पहने हुए युद्ध करती दिखेंगी. खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए जान्हवी ने अपने लुक्स में काफी बदलाव किये हैं. फिल्म के लिए जान्हवी को 7-8 किलो वजन बढ़ाना था. ये जान्हवी के लिए थोड़ा टफ था क्योंकि वो काफी फिटनेस और डाइट कॉन्सियस हैं लेकिन उन्होंने किरदार को बखूबी निभाने के लिए ऐसा किया.
Posted By: Divya Keshri