19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Guru Gochar 2023: अक्षय तृतीया पर बन रहा ऐसा शुभ संयोग, हर कार्य में सफलता के योग

Guru Gochar 2023: वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार 22 अप्रैल 2023 को सुबह 3.33 बजे बृहस्पति ग्रह का मीन से मेष राशि में गोचर होगा. यहां पर गुरु को अनुकूल स्थिति वाला माना गया है.

Guru Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार 22 अप्रैल 2023 को बृहस्पति का गोचर (transit of jupiter) सभी राशियों के जीवन को अलग-अलग तरह से प्रभावित करेगा. वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार 22 अप्रैल 2023 को सुबह 3.33 बजे बृहस्पति ग्रह का मीन से मेष राशि में गोचर होगा. यहां पर गुरु को अनुकूल स्थिति वाला माना गया है.

कर्क राशि पर बृहस्पति का प्रभाव

बृहस्पति आपकी राशि में नवम भाव में रहेगा. इस अवधि में आपको पिता की ओर से अच्छा निजी लाभ मिलेगा और रिश्ते भी मजबूत होंगे. दोस्त आपको कई समस्याओं से निजात दिलाएंगे, लेकिन फिर भी आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

सिंह राशि पर बृहस्पति का प्रभाव

सिंह राशि के तहत पैदा हुए लोगों को बृहस्पति का यह गोचर लाभप्रद लग सकता है और उन्हें भाग्यशाली आकर्षण का आशीर्वाद प्राप्त होगा क्योंकि सिंह राशि के जातकों के लिए बृहस्पति उनके नवम भाव में गोचर करेगा. आपके ऑफिस के काम या व्यवसाय से संबंधित यात्रा की संभावनाएं हैं और इस तरह आपकी विदेश यात्रा की इच्छा पूरी होगी.

तुला राशि पर बृहस्पति का प्रभाव

बृहस्पति आपकी राशि से छठे भाव में स्थित है. इस अवधि में धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा और आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. विवाह योग्य जातकों के लिए यह अवधि अच्छी रहेगी सामने से अच्छे संबंध आ सकते हैं.

मकर राशि पर गुरु का प्रभाव

गुरु गोचर से बनने वाला अखंड साम्राज्य राजयोग मकर राशि के जातकों के लिए लाभप्रद साबित होगा. क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में इस दौरान आप वाहन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन के योग बनते नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें