Photos : कोलकाता में गुरुनानक देव की 554वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुनानक देव की 554वीं जयंती के पावन अवसर पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से राज्य के लोगों को शुभकामनाएं भेंट की.इस मौके पर कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री अरुप विश्वास के साथ ही कई मंत्री इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें.

By Shinki Singh | November 27, 2023 5:59 PM
undefined
Photos : कोलकाता में गुरुनानक देव की 554वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से 11

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुनानक देव की 554वीं जयंती काफी धूमधाम के साथ मनाई गई. इस मौके पर कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री अरुप विश्वास के साथ ही कई मंत्री इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें.

Photos : कोलकाता में गुरुनानक देव की 554वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से 12

श्री गुरु सिंह सभा कोलकाता की ओर से हर वर्ष ही गुरुनानक देव की जयंती का पालन काफी धूम-धाम से किया जाता है.

Photos : कोलकाता में गुरुनानक देव की 554वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से 13

रास बिहारी गुरुद्वारा के ग्रंथी जनरैल सिंह ने बताया कि भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी और उनके सदस्यों ने गुरुनानक देव की जयंती पर कीर्तन पाठ किया.

Photos : कोलकाता में गुरुनानक देव की 554वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से 14

इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग गुरुनानक देव का आर्शीवाद लेने पहुंचे थे.

Photos : कोलकाता में गुरुनानक देव की 554वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से 15

इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयाेजन भी किया गया है. लोग बेसब्री से आयरन मैन के आने और उसके आश्चर्यचकित करने वाले कारनामों को देखने के लिये उत्सुक नजर आये.

Photos : कोलकाता में गुरुनानक देव की 554वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से 16

गुरुपर्व पर पूरे दिन गुरुद्वारों में प्रार्थनाएं होती रहती हैं. लंगर में भक्तों को प्रसाद खिलाया जाता है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर पर, कई लोग सेवा में भाग लेते हैं और प्रसादी वितरण में सहयोग करते हैं.

Photos : कोलकाता में गुरुनानक देव की 554वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से 17

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुनानक देव की 554वीं जयंती के पावन अवसर पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से राज्य के लोगों को शुभकामनाएं भेंट की.

Photos : कोलकाता में गुरुनानक देव की 554वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से 18

कल्बों की ओर से सेवा कार्य जारी है.गुरुनानक जयंती सिख धर्म में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है.

Photos : कोलकाता में गुरुनानक देव की 554वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से 19

 राज्य में विपक्षी दल भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुनानक जयंती के दिन गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेका और सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा “श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, मैं प्रार्थना करने और श्री गुरु नानक देव जी को श्रद्धांजलि देने के लिए दानकुनी में गुरुद्वारा गोबिंद सिंह साहिब गया.

Photos : कोलकाता में गुरुनानक देव की 554वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से 20

उन्होंने शांति, प्रेम और सद्भाव की उनकी शिक्षाएँ सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहें। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फ़तेह.

Next Article

Exit mobile version