15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Guru Pradosh Vrat 2021: आज है प्रदोष व्रत, भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, जानें-भगवान पूजा का समय और विधि

Guru Pradosh Vrat 2021 date time and importance: प्रदोष व्रत को शास्त्रों में बहुत उत्तम व्रतों में से एक माना गया है. दिन के अनुसार प्रदोष व्रत की अहमियत भी अलग अलग होती है. मार्गशीर्ष माह का कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत 2 दिसंबर बृहस्पतिवार यानी आज के दिन रखा जाएगा.

Guru Pradosh Vrat 2021: हिंदी पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह का पहला प्रदोष व्रत आज, 02 दिसंबर को रखा जाएगा. प्रदोष व्रत भगवान शिव और पार्वती के पूजन को समर्पित होता है. प्रत्येक दिन के प्रदोष व्रत का अलग फल और महत्व होता है. गुरु प्रदोष व्रत करने और उस दिन शिव आराधना करने से व्यक्ति को शत्रु पर विजय प्राप्त हो सकता है.

प्रदोष व्रत शभ मुहूर्त

इस दिन त्रयोदशी (Guru Pradosh Vrat 2021) की तिथि 1 दिसंबर की रात्रि में 11 बजकर 35 मिनट पर त्रयोदशी शुरू होकर 2 दिसंबर को रात्रि 8 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी. अतः 2 दिसंबर को दिनभर भगवान शिव जी एवं माता पार्वती की पूजा-उपासना कर सकते हैं.

व्रत के दौरान ऐसे करें पूजन

सबसे पहले प्रातः सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि के पश्चात् व्रत का संकल्प लें. संभव हो तो दिन में आहार न लें. यदि नहीं रह सकते तो फलाहार ले सकते हैं. शाम को प्रदोष काल (Guru Pradosh Vrat 2021) मतलब सूर्यास्त के पश्चात् तथा रात्रि से पहले के वक़्त में महादेव का पूजन करें. पूजन के लिए सबसे पहले स्थान को गंगाजल या जल से साफ करें. फिर गाय के गोबर से लीपकर उस पर 5 रंगों की सहायता से चौक बनाएं. पूजा के चलते कुश के आसन का इस्तेमाल करें.

मासिक शिवरात्रि तिथि (Masik Shivratri Tithi 2021)

कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 02 दिसबंर 2021, 10:56 PM

कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 03 दिसंबर 2021, 07:25 PM

मासिक शिवरात्रि महत्व (Masik Shivratri Importance)

महाशिव रात्रि के दिन पूजा, व्रत करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और सारी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. इतना ही नहीं, मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा-पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन रुद्राभिषेक भी करने की भी मान्यता है. भोलेशंकर को मासिक शिव रात्रि का दिन अत्यंत प्रिय होने के कारण इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. इस दिन रुद्राभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कहते हैं कि इस दिन व्रत (Guru Pradosh Vrat 2021) करने से वैवाहिक जीवन की समस्याओं से निजात पाया जा सकता है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें