Ravidas Jayanti 2022: चुनाव के बीच रविदास मंदिर में राहुल और प्रियंका गांधी ने टेका मत्था, छका लंगर
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली वाराणसी के सीरगोवर्धन में मत्था टेकने के पहुंचे. यहां उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटते हुए खुद लंगर में बैठकर प्रसाद छका.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज संत रविदास जी के जयंती के अवसर पर मंदिर में मत्था टेकने के लिए वाराणसी के सिरगोवर्धनपुर पहुंचे. प्रियंका गांधी 10.20 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. वहीं राहुल गांधी 10.35 बजे चार्टर विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर पिंडरा विधानसभा के प्रत्याशी और पूर्व विधायक अजय राय, रोहनिया के प्रत्याशी राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
यहां से दोनो भाई-बहन एक ही गाड़ी में साथ बैठकर संत रविदास जी की जन्मस्थली सिरगोवर्धनपुर पहुंचे. जहां मंदिर में शीश नवाकर प्रार्थना और आशीर्वाद लिया. राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने अमृतवाणी में शामिल होकर लंगर में आये श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटते हुए खुद भी लंगर में बैठकर प्रसाद छका.
मंदिर में आयोजित संत रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रियंका और राहुल गांधी ने अमृतवाणी पाठ के समक्ष कुछ देर शांत होंकर बैठे. जिसके बाद दोनों ने संत रविदास जी की कांस्य प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए दर्शन पूजन किया. जयंती में आये सभी श्रद्धालुओं के लिए तीन दिवसीय अनवरत चल रहे लंगर में राहुल और प्रियंका गांधी ने प्रसाद बांटते हुये सभी श्रद्धालुओं का सेवा सत्कार किया. लंगर का प्रसाद सभी को बांटने के बाद अंत में दोनो भाई-बहन ने साथ बैठकर खुद भी लंगर का प्रसाद ग्रहण किया.
उनके साथ आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मंदिर में मत्था टेकते हुये प्रसाद ग्रहण किया. आपको बता दें कि इसके पहले भी प्रियंका और राहुल गांधी रविदास जयंती में शामिल हो चुके हैं, लेकिन इसबार विधानसभा चुनाव को देखते हुए दलितों के वोटबैंक को साधने के लिए उनकी उपस्थिति खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. मंदिर में कुछ घंटे समय बिताने के बाद दोनों लोग दोपहर में सड़क मार्ग से वापस वाराणसी एयरपोर्ट पर लौट आएंगे. एयरपोर्ट से प्रियंका गांधी कानपुर और राहुल गांधी दिल्ली प्रस्थान करेंगे.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी