9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला शैली छऊ नृत्य के लिए मुखौटा बनाने वाले गुरु सुशांत महापात्र सम्मानित, ओड़िशा में मिला सम्मान

सरायकेला छऊ नृत्य शैली के लिए उत्कृष्ट मुखौटा बनाने वाले गुरु सुशांत महापात्र को 'गुरु ब्रह्मा अवार्ड' से सम्मानित किया गया है. ओड़िशा के जगन्नाथपुरी में उन्हें सम्मान दिया गया है. इनके द्वारा बनाये गये छऊ मुखौटा की प्रदर्शनी देश-विदेश में लगायी जा चुकी है.

Jharkhand News: सरायकेला शैली छऊ नृत्य के लिए मुखौटा तैयार करने वाले वरीय कलाकार गुरु सुशांत महापात्र को ओड़िशा के जगन्नाथपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘गुरु ब्रह्मा अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. कल्चरल डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से पुरी में आयोजित इंटरनेशनल मेगा डांस फेस्टिवल ‘अप्सरा-2022’ में हाईटेक ग्रुप के चैयरमेन डॉ तिरुपति पाणीग्राही ने अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. गुरु सुशांत महापात्र को यह सम्मान छऊ नृत्य का मुखौटा तैयार करने के लिए दिया गया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकार पहुंचे थे.

Undefined
सरायकेला शैली छऊ नृत्य के लिए मुखौटा बनाने वाले गुरु सुशांत महापात्र सम्मानित, ओड़िशा में मिला सम्मान 2

विरासत में मिली कला को आगे बढ़ा रहे हैं गुरु सुशांत महापात्र

सरायकेला के गुरु सुशांत महापात्र की पहचान देश-विदेश में अच्छे मुखौटा कलाकार के रूप में हैं. सुशांत महापात्र ने बताया कि वर्ष 1925 में उनके बड़े पिताजी प्रशन्न कुमार महापात्र ने सरायकेला शैली छऊ के लिये पहला आधुनिक मुखौटा तैयार किया था. सुशांत महापात्र ने आठ वर्ष के उम्र में ही अपने बड़े पिताजी (गुरु प्रशन्न महापात्र) से मुखौटा का निर्माण शुरू किया था. इसके पश्चात इस मुखौटा का प्रचलन बढने लगा और अब यही मुखौटा का सरायकेला शैली छऊ नृत्य की पहचान बन गयी है. गुरु प्रशन्न महापात्र के बाद उनके भतीजे सुशांत कुमार महापात्र ने इस कला को आगे बढ़ाने का कार्य किया. अब तीसरी पीढ़ी में सुशांत कुमार महापात्र के पूत्र सुमित महापात्र भी छऊ मुखौटा तैयार कर रहे है. सरायकेला का महापात्र परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी सरायकेला शैली छऊ नृत्य के लिये मुखौटा तैयार कर विरासत में मिली इस कला को आगे बढ़ा रहे हैं.

देश-विदेश में लग चुकी है गुरु सुशांत महापात्र के बनाए मुखौटे की प्रदर्शनी

गुरु सुशांत महापात्र द्वारा बनाये गये छऊ मुखौटे की प्रदर्शनी देश-विदेश में लगायी जा चुकी है. उनके द्वारा तैयार किये गये सरायकेला शैली छऊ मुखौटे का प्रदर्शन सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि अमेरिका के न्यूयार्क, बर्लिन, वियाना के अलावा देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित अन्य बडे शहरों में प्रदर्शन किया जा चुका है. गुरु सुशांत महापात्र द्वारा निर्मित मुखौटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेंट की जा चुकी है.

Also Read: आदित्यपुर ट्रिपल मर्डर केस में एक आरोपी का कोर्ट में सरेंडर, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 12 को उम्रकैद

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA

Facebook

Twitter

Instagram

YOUTUBE

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें