बरेली-मुरादाबाद के बीच तीन बार थमी गुवाहाटी एक्सप्रेस की रफ्तार, जानें वजह
गुवाहाटी एक्सप्रेस रविवार को बरेली-मुरादाबाद स्टेशन के बीच अचानक तीन बार खड़ी हो गई. लोको पायलट और गार्ड ने ट्रेन अचानक खड़ी होने पर काफी जांच पड़ताल की. मगर, वह बार-बार ट्रेन के अचानक रुकने की वजह नहीं जान पाएं.
Bareilly News: उत्तर रेलवे के लालगढ़ स्टेशन से चलकर वाया बरेली न्यू तिनसुकिया जाने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस रविवार को मुरादाबाद-बरेली स्टेशन के बीच अचानक तीन बार खड़ी हो गई. लोको पायलट और गार्ड ने ट्रेन अचानक खड़ी होने पर काफी जांच पड़ताल की. मगर, वह बार-बार ट्रेन के अचानक रुकने की वजह नहीं जान पाएं. इससे गुवाहाटी एक्सप्रेस बरेली में एक घंटा देर से आई, जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कत हुई.
लालगढ़ से चलकर न्यू तिनसुकिया जाने वाली 15910 अवध आसाम ( गुवाहाटी एक्सप्रेस) मुरादाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय से पहुंची थी, लेकिन ट्रेन रामपुर स्टेशन से निकलने के बाद बरेली तक अचानक बंद होने लगी. यह ट्रेन बरेली तक तीन बार बंद होकर खड़ी हो गई. काफी जांच पड़ताल हुई. मगर, समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते दोपहर 12:30 बजे बरेली जंक्शन आने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस करीब 1:30 बजे बरेली आई. इससे बरेली जंक्शन से सफर करने वाले सैकड़ों यात्रियों को काफी दिक्कत हुई.
बरेली जंक्शन पर ट्रेन आने से पहले मुरादाबाद कंट्रोल रूम से टेक्निकल टीम को मैसेज आ गया. इस टेक्निकल टीम ने ट्रेन की जांच पड़ताल की. इसमें ब्रेक का प्रेशर लीक होने की बात सामने आई. इसके बाद टेक्निकल टीम ने ब्रेक का प्रेशर ठीक किया, तब ट्रेन को शाहजहांपुर समेत आगे स्टेशनों के लिए रवाना किया गया. ट्रेन में सवार यात्रियों को भी बार-बार ट्रेन रुकने से दिक्कत हो रही थी. ट्रेन के रवाना होने के बाद इन यात्रियों ने राहत की सांस ली है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में फिर ऑयल गुड्स ट्रेन डिरेल, दो दिन में एक ही जगह पर दूसरी घटना, जांच जारी
(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)