17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञानवापी विवाद: वजू की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी और मुस्लिम पक्ष के बीच बैठक, 21 अप्रैल को आएगा फैसला

वाराणसीः ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मुस्लिम पक्षकारों के साथ बैठक की. जहां डीएम ने उनकी समस्याओं को सुनी और रिपोर्ट तैयार की. मुस्लिम पक्षकारों ने ज्ञानवापी परिसर में वजूस्थल और टॉयलेट की मांग रखी. जिसे 21 अप्रैल को कोर्ट के सामने रखा जाएगा.

वाराणसीः ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को बैठक हुई. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मुस्लिम पक्षकारों के साथ बैठक की. जहां डीएम ने उनकी समस्याओं को सुनी और उनकी मांगों की रिपोर्ट तैयार की. मुस्लिम पक्षकारों ने ज्ञानवापी परिसर में वजूस्थल और टॉयलेट की मांग रखी. अलविदा की नमाज और ईद की नमाज पर रमजान के बाद भी स्थाई व्यवस्था बनाए रखने मांग की.

डीएम ने ज्ञानवापी परिसर का किया निरीक्षण

डीएम एस. राजलिंगम कल यानी मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ज्ञानवापी परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने पहले परिसर का निरीक्षण किया. इसके बाद मस्जिद में प्रवेश और नमाज स्थल का निरीक्षण किया. यहां आने वाले नमाजियों के नमाज पढ़ने और वजू करने की व्यवस्था को भी देखा. इसके बाद मुस्लिम पक्षकारों के साथ बैठक की.

बैठक में क्या कहा मुस्लिम पक्षकार ने

डीएम के साथ बैठक में मुस्लिम पक्षकार सैयद मोहम्मद यासीन ने कहा ज्ञानवापी परिसर में नमाजियों को वजू करने के लिए कोई स्थाई जगह नहीं है. जिसके कारण नमाजियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस भीषण गर्मी के बीच वजू के पानी के निकास का भी कई उपाय नहीं है. इतना ही नहीं परिसर टॉयलेट की भी व्यवस्था नहीं है. इस लिए सुप्रीम कोर्ट में हम लोगों ने दायर याचिका में परिसर के अंदर नमाजियों की सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग की है.

Also Read: वाराणसी में जी20 शिखर सम्मेलन का शुभारंभ, दुनिया भर के वैज्ञानिक कृषि पर कर रहे मंथन, शहर का करेंगे भ्रमण
सुप्रीम कोर्ट में 21 अप्रैल को होगी सुनवाई

बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में वजू को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मुस्लिम पक्षकारों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में 21 अप्रैल को ही सुनवाई होगी. जिसमें बैठक में दिए गए सुझावों और मांगों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वाराणसी के डीएम को निर्देश दिया था कि ज्ञानवापी परिसर में नमाजियों के लिए वजू के लिए अनुकूल व्यवस्था का निरीक्षण करें और कोर्ट में पेश करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें