Loading election data...

Varanasi: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अफसर बाबा पर हमला, ज्ञानवापी मामले पर हिन्दुओं का किया था समर्थन

Varanasi News: ज्ञानवापी मुद्दे (Gyanvapi Case) पर कट्टरपंथीयो के खिलाफ अपनी बात रखने वाले वाराणसी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक अफसर बाबा पर गुरुवार को हमला किया गया. अफसर बाबा के अनुसार हमले में उनके सिर और पेट में चोट लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2022 5:37 PM
an image

Varanasi News: ज्ञानवापी मुद्दे (Gyanvapi Case) पर कट्टरपंथीयो के खिलाफ अपनी बात रखने वाले वाराणसी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक अफसर बाबा पर गुरुवार को हमला किया गया. अफसर बाबा के अनुसार हमले में उनके सिर और पेट में चोट लगी है. अफसर बाबा ने सिगरा थाने में 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है. अफसर बाबा ने कहा था कि यह भोले बाबा की नगरी है.बाबर, गजनी, गोरी, औरंगजेब से भारतीय मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है. ज्ञानवापी सहित जहां भी है जिसका जो हक है उसको वह मिलना चाहिए.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक अफसर बाबा ने ज्ञानवापी मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखी थी. मीडिया में अफसर बाबा ने कहा था कि ये भोले बाबा की नगरी है. बाबर, गजनी, गोरी, औरंगजेब से भारतीय मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है. जिसका जो हक है उसी को मिलना चाहिए. इससे मुस्लिम कट्टरपंथी अफसर बाबा से खार खाये थे. इनको मारने का मौका ढूंढ रहे थे और अफसर बाबा का लगातार पीछा कर रहे थे. इस प्रकरण को लेकर सिगरा थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also Read: बरेली: सिर्फ 25 रुपये बचाने के लिए युवक ने लगाई चलती ट्रेन से छलांग, ट्रैक पर गिरकर मौत

इस हमले के बारे में अफसर बाबा ने बताया कि आज कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर कहा कि ज्ञानवापी पर क्यों बोल रहे हो, तुम्हें जान से मार देंगे. और फिर सबने मिलकर अफसर बाबा पर हमला कर दिया. इस हमले में अफसर बाबा को पेट और सर में गम्भीर चोट आई.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता अफसर बाबा ने बताया कि जब से ज्ञानवापी प्रकरण चल रहा है मुस्लिम कट्टरपंथी सक्रिय हो गए है. मुसलमान सच बोलने की कोशिश करता है उसको जान से मारने की धमकी देते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उनके खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं और मौका मिलने पर हमला करवा देते हैं. RSS के विचारधारा से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुस्लिम नेता इन मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं.

Exit mobile version