Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी परिसर में तीन दिनों से चल रही सर्वे की कार्यवाही सोमवार को पूरी हो गई. अंतिम दिन का सर्वे खत्म होने के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने के पास शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है. वादी पक्ष के वकील हरिशंकर जैन के प्रार्थनापत्र पर सिविल जज (सीनियर डिविजन) की कोर्ट ने उस स्थान को तत्काल सील करने का आदेश दिया है जहां शिवलिंग मिला है. वहीं मामले में प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के वकील रईस अहमद ने कहा, जिस संरचना को शिवलिंग बताया जा रहा है, वह फव्वारा है. सिविल जज की अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे.
https://twitter.com/RealBababanaras/status/1526372610279231490
इन तमाम दावों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने के पास जो शिवलिंग मिला है, यह उसी का वीडियो है. हांलाकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. बता दें कि सोमवार को हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने दावा किया कि ज्ञानवापी के वजुखाने में 12 फीट 8 इंचा का शिवलिंग मिला है. उनका कहना है कि यह शिवलिंग नंदीजी के सामने है और पूरा पानी निकालकर देखा गया, शिवलिंग 12 फीट 8 इंच का है, जो काफी अंदर गहराई तक है.
Also Read: Lucknow News: पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों से ली कामकाज की जानकारी, दिया सुशासन का मंत्र
वहीं शिवलिंग मिलने की बात पर मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मुगल काल की मस्जिदों में वजू खाने के अंदर फव्वारा लगाए जाने की परंपरा रही है. उसी का एक पत्थर आज सर्वे में मिला है, जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है. बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर पहला सर्वे का 14 मई को हुआ था. पहले दिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सर्वे हुआ. सोमवार को तीसरे दिन करीब 2 घंटे का काम हुआ. सर्वे टीम नंदी के पास के कुएं से लेकर बाकी बचे इलाकों का मुआयना किया और फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी हुई.