23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली से जाना था दिल्ली, लेकिन पहुंच गए अलीगढ़-कासगंज, पहले ही दिन रूट डायवर्जन व्यवस्था धड़ाम

बरेली से दिल्ली जाने वाले नरेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश के कारण कोई पुलिसकर्मी नहीं था. रातभर अंजान रास्तों पर भटकना पड़ा. इसके साथ ही दिल्ली से बरेली आने वाले देवरनिया नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हाफिज इकराम कहते हैं कि दिल्ली से बरेली का सफर 4 से 5 घंटे का है.

बरेली: सावन (श्रावण मास) के पहले सोमवार को लेकर शुक्रवार रात से रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है. इस रूट डायवर्जन के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई. दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा आदि को जाने वाले वाहनों को नरौरा, बुलंदशहर, बड़ा बाईपास से निकाला गया. अचानक लिंक मार्ग पर जाने से राहगीर भटक गए. राहगीरों को नए रूट पर भेजने से पहले रोड़ों पर रूट चार्ट के फ्लेक्स, होर्डिंग भी नहीं लगे थे. इसमें तमाम राहगीर अलीगढ़, कासगंज, एटा, अनूप शहर, नरौरा में ही भटकते रहे.

बारिश में लोगों को सही रास्ते नहीं मिले. इसके साथ ही रास्ते में रात को ट्रैफिक पुलिसकर्मी न मिलने की शिकायत मिली है. बरेली से दिल्ली जाने वाले नरेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश के कारण कोई पुलिस कर्मी नहीं था. रातभर अंजान रास्तों पर भटकना पड़ा. इसके साथ ही दिल्ली से बरेली आने वाले देवरनिया नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हाफिज इकराम कहते हैं कि दिल्ली से बरेली का सफर 4 से 5 घंटे का है. लेकिन 13 घंटे में बरेली आ सके. गाजियाबाद से ही रास्ता बंद कर रूट डायवर्जन किया गया था. इसके बाद रात में कोई रास्ता बताने वाला नहीं था. इस कारण रात भर भटकना पड़ा. मैप पर भी सही रास्ता नहीं मिल रहा था. यहीं दिक्कत बरेली से दिल्ली और दिल्ली से बरेली आने वाले सैकड़ों राहगीरों को हुई है.

मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

सावन के महीने का मंगलवार यानी 4 जुलाई से आगाज हो गया है. जिसके चलते शहर से लेकर देहात तक के शिव मंदिरों को सजाया गया है. शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना की. यह सिलसिला देर रात तक चला है.

रविवार रात से आएंगे कावड़िए

सावन शुरू होते ही बरेली का प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गया है. बरेली में 25 फीसद शिवभक्त हरिद्वार, और 75 से 80 फीसद बदायूं के कछला गंगा घाट से जल लेकर शहर के शिव मंदिरों में आते हैं. कांवड़िए रविवार रात से ही जल लेकर शहर में आने लगेंगे. शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद जलाभिषेक किया जाएगा. इस बार कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस काफी अलर्ट मोड पर है. इसके लिए बॉडी वार्न कैमरों का भी इस्तमाल किया जा रहा है.

सोमवार शाम तक रूट डायवर्जन

सावन में हर शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा. क्योंकि, कांवड़ियों का जल लेने जाना, और वापसी में आना इन्हीं तीन दिन में होता है. गढ़मुक्तेश्वर घाट, और हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़िए रामपुर, मिलक, मीरगंज, सीबीगंज से होकर शहर में आते हैं, जबकि, कछला घाट से आने वाले कावड़िए बदायूं, देवचरा, रामगंगा पुल से होकर चौपला होकर शहर में प्रवेश करते हैं.

Also Read: बरेली: कोर्ट ने हत्यारोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, अवैध संबंधों के शक में की थी 19 साल के युवक की हत्या
जानें रूट डायवर्जन

पहला रूट डायवर्जन 7 जुलाई से लागू हो गया.कावड़ यात्रा के दौरान दिल्ली की ओर से आने वाले,और लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से गुजारे जाएंगे.दिल्ली जाने वाले वाहन रामपुर, मिलक,शाहाबाद, बिलारी बबराला, नरौरा बुलंदशहर से दिल्ली जाएंगे, जबकि इसी रास्ते से दिल्ली वाया बरेली – लखनऊ को लौटेंगे. बरेली से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से गुजारे जाएंगे. नैनीताल, और पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस चौराहा फरीदपुर बाईपास से आगे जाएंगे.बरेली से आगरा जाने वाले भारी वाहन इस तरह से बड़ा बाईपास मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, गुन्नौर नरोरा, अलीगढ़ होकर आएंगे, और इसी तरह से लौटेंगे.रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन नेशनल हाईवे से बरेली बाईपास से फरीदपुर बाईपास के माध्यम से अपनी मंजिल को जाएंगे. परसाखेड़ा क्षेत्र के भारी वाहन बड़े बाईपास से निकलेंगे.

रोडवेज बस और  छोटे वाहनों के रूट डायवर्जन में छूट

सावन में कावड़ यात्रा के दौरान रोडवेज की बस और छोटे वाहन रविवार की सुबह 6 बजे से सोमवार की रात 10 बजे तक और शिवरात्रि को रूट डायवर्ट किया जाएगा. जबकि बड़े वाहनों का डायवर्जन हर शुक्रवार शाम से हो गया. रोडवेज बस पुराने बस अड्डे से अयूब खान चौराहा, चौकी चौराहा बियाबानी कोठी से मालियों की पुलिया सेटेलाइट होकर सेटेलाइट से दिल्ली जाएंगी.इसी तरह से लौटेंगी.लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बस सेटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर,फरीदपुर होते हुए जाएंगी. बरेली आगरा की ओर जाने वाली बसों को मिलक, रामपुर, शाहबाद, बबराला अलीगढ़ से गुजारा जाएगा. इसी तरह बदायूं की ओर जाने वाली रोडवेज बस और हल्के वाहन लाल फाटक रामगंगा, गैनी, अलीगंज आंवला, कुंवरगांव से गुजारी जाएंगी.

शहर में नो एंट्री

रूट डायवर्जन के दौरान शहर में सेटेलाइट बस अड्डा, पीलीभीत रोड, और शाहजहांपुर की ओर से भारी वाहन ट्रक आदि शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.बरेली से बीसलपुर की ओर जाने वाली सभी वाहन रोहिलखंड चौकी तक आयेंगे, और जाएंगे.कोई भी भारी वाहन शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा.चौकी चौराहा से कोई भी रोडवेज बस चौपला चौराहा से सिटी स्टेशन की तरफ नहीं आएगी.सभी सेटेलाइट से शहर की तरफ प्रतिबंधित किया गया है. मिनी बाईपास से रामपुर मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहन भी शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. झुमका तिराहा से शाहजहांपुर की ओर जाने वाले हल्के और भारी वाहन बड़ा बाईपास गुजारे जाएंगे. इसके लिए सीबीगंज थाना पुलिस को लगाया जाएगा.

हाइवे पर खड़े मिले ट्रक

सावन के दौरान मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज, इज्जत नगर, देवरनिया, और नवाबगंज थाना पुलिस को ट्रक हाईवे के चौराहों पर पार्क न होने का जिम्मा दिया गया था.मगर, इसके बाद भी ट्रक हाईवे पर खड़े थे.इससे हल्के वाहनों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा फरीदपुर से कोई वाहन बुखारा मोड़ नहीं जाने दिया गया.. इसके लिए फरीदपुर प्रभारी निरीक्षक को जिम्मा दिया गया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें