Loading election data...

Hair Care Tips: चिपचिपे बालों से हैं परेशान? ये घरेलू उपाय करेंगे आपकी मदद

Hair Care Tips: अगर आपके बाल भी जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं, तो इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि ऐसे कौन से घरेलू उपाय हैं, जिसे फॉलो करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

By Tanvi | November 6, 2024 3:51 PM

Hair Care Tips: हर व्यक्ति के बालों का प्रकार अलग-अलग होता है, कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं, जिनके बाल स्कैल्प रूखे होते हैं लेकिन कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते हैं, जिनके स्कैल्प बहुत ऑयली होते हैं. जिन व्यक्तियों के स्कैल्प ऑयली होते हैं, उनके बाल शैम्पू करने के एक दो दिन बाद ही चिपचिपे लगने लगते हैं, जिस कारण उन्हें आपके बालों को हफ्ते में कई बार शैम्पू करना पड़ता है, जो बालों को कमजोर बना देते हैं. अगर आपके बाल भी जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं, तो इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि ऐसे कौन से घरेलू उपाय हैं, जिसे फॉलो करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

नींबू के रस का इस्तेमाल करें

अगर आप ऑयली हेयर की समस्या से परेशान हैं तो आपको अपने बालों में नींबू के रस का इस्तेमाल करना चाहिए, नींबू के रस के इस्तेमाल से बालों का चिपचिपापन दूर होता है और रूसी से संबंधित समस्या भी खत्म होती है. आप नींबू के रस को पानी में मिलाकर अपने बालों में लगा सकते हैं या फिर आप इसका डायरेक्ट इस्तेमाल भी अपने बालों पर कर सकते हैं.

Also read: बढ़ती झुर्रीयां कम कर रही हैं आत्मविश्वास? हमेशा जवां दिखने के लिए ऐसे रखें अपना ख्याल

Also read: Hair Care Tips: कमजोर और बेजान बालों से हैं परेशान? ऐसे करें आंवले के पानी का इस्तेमाल

एलोवेरा जेल लगाएं

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा चिपचिपे हो जाते हैं, तो एलोवेरा के इस्तेमाल से भी आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं. आप अपने शैम्पू में एलोवेरा जेल मिलाकर भी अपने बालों में लगा सकते हैं, इससे आपके बाल चिपचिपे नहीं होंगे और बालों में चमक भी आएगी.

मुल्तानी मिट्टी

बालों से चिपचिपापन दूर करने के लिए आप अपने बालों में मुल्तानी मिट्टी से बने पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, ये पैक ऑयली स्कैल्प की समस्या को समाप्त करने में सहायक होते हैं. मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में नींबू का रस मिलाएं और इसे अपने बालों में 20 से 25 मिनट तक लगाए रखें और फिर बालों को धो लें.

Also read: Skin Care Tips: डार्क अन्डरआर्म्स की समस्या से हैं परेशान? यह मास्क करेगा आपकी मदद

Next Article

Exit mobile version