हाजीपुर में बालू माफियाओं ने एएसआइ को ट्रैक्टर से फेंका, एसडीपीओ की गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश

बालू की अवैध ढुलाई की सूचना पर सोमवार की सुबह सदर एसडीपीओ राघव दयाल अंजानपीर चौक के समीप पहुंचे थे. उसी वक्त नगर थाने के एएसआइ प्रमोद सिंह भी अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त करने की कोशिश कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 6:50 AM

बिहार में आए दिन बालू माफिया द्वारा किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. अब इसी क्रम में बालू माफिया ने हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के पास सोमवार को नगर थाना की पुलिस और सदर एसडीपीओ पर हमला बोल दिया. बालू माफियाओं ने एएसआइ को बालू लदे ट्रैक्टर से नीचे फेंक दिया. इसके साथ ही माफियाओं ने एसडीपीओ की गाड़ी में टक्कर मारने का भी प्रयास किया.

अवैध बालू की सूचना पर पहुंचे थे 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू की अवैध ढुलाई की सूचना पर सोमवार की सुबह सदर एसडीपीओ राघव दयाल अंजानपीर चौक के समीप पहुंचे थे. उसी वक्त नगर थाने के एएसआइ प्रमोद सिंह भी अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त करने की कोशिश कर रहे थे.

एएसआइ को ट्रैक्टर से फेंका

पुलिस टीम की कार्रवाई से घबरा कर चालक मौके से बालू लोड ट्रैक्टर लेकर भागने की कोशिश करने लगे. उन्हें रोकने के लिए एक ट्रैक्टर पर एएसआइ चढ़ गए. पर जैसे ही वो ट्रैक्टर पर चढ़े बालू माफियाओं ने उन्हें धक्का देकर ट्रैक्टर से नीचे फेंक दिया. इसी दौरान एसडीपीओ भी वहां मौके पर पहुंच गये.

एसडीपीओ की गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश

एसडीपीओ राघव दयाल ने भाग रहे ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया तो चालक ने कई बार एसडीपीओ की गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की लेकिन वो ट्रैक्टर ड्राइवर के अथक प्रयास के बावजूद बाल-बाल बच गये. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपितों और एक बालू लदे वाहन को जब्त कर लिया.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली, प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर जानें क्या कहा
आरोपितों की पहचान

पकड़े गये आरोपितों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गौसपुर इजरा के रहने वाले जितेंद्र राय और वैशाली थाना क्षेत्र के रहिमपुर के चंदन कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस इन दोनों के अलावा करीब एक दर्जन अज्ञात बालू धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version