22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसिका मोटवानी ने शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्‍पी, बोलीं- कौन है वो ?

hansika motwani rubbishes marriage rumours with businessman: अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने सोशल मीडिया पर उड़ रही ऐसी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है जिसमें ऐसा कहा जा रहा था कि वह कुछ दिनों में किसी बिजनेसमैन से शादी करने जा रही हैं.

अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने सोशल मीडिया पर उड़ रही ऐसी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है जिसमें ऐसा कहा जा रहा था कि वह कुछ दिनों में किसी बिजनेसमैन से शादी करने जा रही हैं. यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के एक ट्वीट में पूछा गया था कि, क्या हीरोइन हंसिका मोटवानी कुछ दिनों में एक बिजनेसमैन से शादी करने जा रही है ? इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कई हंसी वाली इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, “बकवास. OMG वो कौन है ?”

बता दें कि ह‍ंसिका मोटवानी बॉलीवुड और साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में मजबूत पकड़ बना चुकी हैं. उन्‍होंने अपने सिने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर बाल कलाकार के रूप में की थी. इसके बाद उन्‍होंने बॉलीवुड और साउथ फिल्‍मों की ओर रुख किया. हंसिका ‘आप का सुरूर’ और ‘मनी है तो हनी है’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. ‘आप का सुरूर’ में वे सिंगर और एक्‍टर हिमेश रेशमिया के साथ लीड रोल में नजर आई थीं.

Also Read: खुलासा! जरा जरा टच मी… सिंगर मोनाली ठाकुर ने 3 साल पहले ही चुपचाप कर ली थी शादी

उन्होंने ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘करिश्मा का करिश्मा’ और ‘देस में निकला होगा चांद’ जैसे सीरीयलों में काम किया है. हंसिका मोटवानी की आनेवाली फिल्‍म की बात करें तो वे जल्‍द ही यूआर जमील की तमिल फिल्‍म ‘महा’ में नजर आयेंगी. यह फिल्‍म संस्‍पेंस और थ्रिल से भरी होगी.

गौरतलब है कि हंसिका मोटवानी का जन्‍म 8 अगस्‍त 1991 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता प्रदीप मोटवानी बिजनेसमैन हैं और उनकी मां मोना मोटवानी एक त्‍वचा विशेषज्ञ हैं. हंसिका ने अपनी स्कूली पढ़ाई पोदर इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की थी और इसके बाद उन्हें पढ़ाई के लिए इंटरनेश्नल कैरिकुलम स्कूल भेज दिया गया था. हंसिका का नाम उस समय विवादों में आ गया था जब उनका बाथरुम का एमएमएस सोशल मीडिया पर लीक हो गया था.

हंसिका मोटवानी सबसे कम उम्र की पहले ऐसी अभिनेत्री हैं जिनके फैंस ने मदुरई में उनके नाम का मंदिर बनवाया है. यहां हंसिका की मूर्ति लगाई गई है.साल 2014 में हंसिका का नाम फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हो चुका है. हंसिका फिल्‍मों में काम करने के साथ-साथ सोशल वर्क भी खूब करती हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें