22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hanuman Chalisa Paath Benefits: मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से, मिलता है ये लाभ

hanuman chalisa padhne ke faayde:हनुमान चालीसा के पाठ और मनन करने से बल बुद्धि जागृत होती है. हनुमान जी कलयुग में जागृत देव हैं और बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देव हैं. राम भक्त हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है.

हनुमान चालीसा पढ़ने से शनि ग्रह और साढे़ साती का प्रभाव कम होता है.हनुमान जी राम जी के परम भक्त हुए हैं. हनुमान-चालीसा एक ऐसी कृति है, जो हनुमान जी के माध्यम से व्यक्ति को उसके अंदर विद्यमान गुणों का बोध कराती है.

इसके पाठ और मनन करने से बल बुद्धि जागृत होती है. हनुमान जी कलयुग में जागृत देव हैं और बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देव हैं. राम भक्त हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है.

यहां जानें हनुमान चालीसा का पाठ करें कब और कितनी बार, ये मिलता है लाभ

1. हनुमान चालीसा का 100 बार जप करने पर आपको सभी भौतिकवादी चीजों से मुक्ति मिल जाती है

2.हनुमान चालीसा का 21 बार जाप करने से धन में वृद्धि होती है.

3. हनुमान चालीसा का 19 बार जाप करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

4.हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

5.हनुमान चालीसा का 1 बार जप करने से भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है और आपको हर स्थिति में विजयी होने में मदद मिलती है.

6.अगर आप अपने जीवन में एक साथ कई परेशानियों से परेशान है और हनुमान जी की विशेष कृपा पाना चाहते है तो सुबह के 4 बजे 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे

7.मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का 1 बार जप करने से हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है और मंगल दोष, साढ़े साती जैसे हर दोष का निवारण होता है.

8.भगवान हनुमान जी का नाम जप करने से आपके आसपास एक सकारात्मक आभा का निर्माण होता है.

9.राम नाम का जप या राम हनुमान का कोई भी राम भजन, हनुमान जी को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है क्योंकि वे भगवान श्री राम जी से सबसे अधिक प्रेम करते हैं.

10.यदि आप एक विशेष दोहा का जप करते हैं

बल बुधि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकर

यदि अध्ययन से पहले 11 बार इस दोहा का जप 21 दिनों तक लगातार कर लिया जाए तो अध्ययन के प्रति विधार्थियों की एकाग्रता बढ़ेगी

11.भूत पिशाच निकट नहीं आवै महावीर जु नाम सुनावे

अगर आप इस श्लोक का 27 बार जाप करेंगे तो आपके दिल से अनुचित डर खत्म हो जाएगा.

और भी बहुत से लाभ आपको खास दोहा और चौपाई का जाप करने से मिलेगा.

कहा जाता है कि हनुमान चालीसा के हर श्लोक और दोहे का 108 बार जाप करना भी बहुत अच्छा होता है.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें