Hanuman Jayanti 2022 Upay चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल को है, हनुमान जयंती के दिन रवि हर्षना योग बन रहा है. इस दिन विधि विधान के साथ हनुमान जी के लिए व्रत रखा जाता है और पूजा-पाठ की जाती है. साथ ही अगर इस खास दिन कुछ खास उपाय कर लिए जाए, तो इससे हनुमान जी कृपा प्राप्त होती है. इस दिन चुटकी भर सिंदूर से कुछ उपाय कर समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
हनुमान जयंती के दिन 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. बेहतर होगा कि हनुमान मंदिर में जाकर संकटमोचक की मूर्ति के सामने बैठकर पाठ करें. ऐसा करने से शनि की ढैय्या या साढ़े साती तक से पीड़ित जातकों को काफी राहत मिलेगी.
हनुमान जी को बेसन के लड्डू बहुत प्रिय हैं. हनुमान जयंती के दिन उन्हें बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा. संकटमोचक को मीठा पान भी अर्पित करें. इसमें कत्था, गुलकंद, खोपरा, सौंफ और गुलाबकतरी का उपयोग करें लेकिन चूना, सुपारी, आर्टिफिशियल सुगंधित चीजें गलती से भी न डालें.
चुटकी भर सिंदूर में घी मिलाकर एक कागज पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. इसे हनुमान जी के हृदय से लगाकर अपनी तिजोरी में रख लें. फिजूलखर्ची में कमी आएगी और धन में वृद्दि होगी.
हनुमान मंदिर में तिकोना लाल झण्डा लगाएं, ऐसा करना आपको हर काम में सफलता दिलाएगा और आपको खूब तरक्की देगा.
हनमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष के पर्णिमा को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल को दोपहर 2.25 बजे से प्रारंभ होगी और 17 अप्रैल को दोपहर 12.24 बजे खत्म होगी. इस बार हनुमान जयंती की खास बात यह है, कि इस दिन रवि और हर्षना योग के साथ ही हस्त और चित्रा नक्षत्र का संयोग बन रहा है. हनुमान जयंती के दिन सुबह 5.55 से 8.40 बजे तक रवि योग बन रहा है. इस योग में हनुमान जी की पूजा करने से कई गुना फल मिलता है. साथ ही इस योग में अगर आप कोई नया कार्य शुरू करते हैं तो उस कार्य में सफलता मिलेगी.