Hanuman Ji Ki Aarti: आज रामनवमी पर जरूर करें हनुमान जी की आरती, पूरी होगी हर मनोकामना

Hanuman Ji Ki Aarti: आज रामनवमी पर प्रभु श्रीराम जी के साथ हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए. आपको बता दें हनुमान जी की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. ऐसे करें सर्व शक्तिमान हनुमान जी की आरती

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2024 12:03 PM
an image

Hanuman ji ki Aarti lyrics in Hindi: आज राम नवमी है. देशभर में प्रभु श्रीराम जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. प्रभु श्रीराम जी की पूजा के साथ हनुमान जी की भी पूजा अर्चना करना चाहिए. घर में हनुमान जी की आरती करने से कई लाभ होते हैं. आइए पढ़ते हैं यहां सम्पूर्ण हनुमानजी की आरती…

Hanuman Ji Ki Aarti श्री हनुमानजी आरती

आरती कीजै हनुमान लला की।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

जाके बल से गिरिवर कांपे।
रोग दोष जाके निकट न झांके॥

अंजनि पुत्र महा बलदाई।
सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥

दे बीरा रघुनाथ पठाए।
लंका जारि सिया सुधि लाए॥

लंका सो कोट समुद्र-सी खाई।
जात पवनसुत बार न लाई॥

लंका जारि असुर संहारे।
सियारामजी के काज सवारे॥

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।
आनि संजीवन प्राण उबारे॥

पैठि पाताल तोरि जम-कारे।
अहिरावण की भुजा उखारे॥

बाएं भुजा असुरदल मारे।
दाहिने भुजा संतजन तारे॥

सुर नर मुनि आरती उतारें।
जय जय जय हनुमान उचारें॥

कंचन थार कपूर लौ छाई।
आरती करत अंजना माई॥

जो हनुमानजी की आरती गावे।
बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥

Exit mobile version