गिरिडीह में शादी की खुशियां गम में बदलीं, महाराष्ट्र से घर लौटे शख्स का तालाब में तैरता मिला शव

मृतक शिवलाल मांझी आठ दिन पहले महाराष्ट्र से अपने घर लौटा था. घर में वैवाहिक कार्यक्रम था. वह शनिवार को ही अटका पहुंचा था. अटका के तालाब से मंगलवार की सुबह उसका शव तैरते हुआ ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद इसकी सूचना बगोदर पुलिस को दी गयी.

By Guru Swarup Mishra | November 29, 2022 2:29 PM

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के एक तालाब से एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव बगोदर पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान शिवलाल मांझी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक के घर में वैवाहिक कार्यक्रम था. वह कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र से घर वापस लौटा था. आशंका जतायी जा रही है कि हाथ-पैर धोने के क्रम में तालाब में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी है. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.

मृतक महाराष्ट्र से लौटा था घर

बताया जा रहा है कि मृतक शिवलाल मांझी आठ दिन पहले महाराष्ट्र से अपने घर लौटा था. घर में वैवाहिक कार्यक्रम था. वह शनिवार को ही अटका पहुंचा था. अटका के तालाब से मंगलवार की सुबह उसका शव तैरते हुआ ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद इसकी सूचना बगोदर पुलिस को दी गयी. बगोदर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से निकाला.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के गढ़वा में बम ब्लास्ट कर उड़ाया मकान, दहशत में परिवार

तालाब में डूबने से मौत

शव मिलने की सूचना पर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद उसकी पहचान की गयी. बताया जा रहा है कि तालाब में हाथ-पैर धोने के कारण फिसलकर वह तालाब में जा डूबा. मृतक का शव मंगलवार को पानी में तैरता हुआ तालाब में देखा गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर बगोदर थाना ले आई है. शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के गढ़वा में बम ब्लास्ट से मकान क्षतिग्रस्त, दहशत में परिवार

विधायक विनोद कुमार सिंह ने जताया शोक

इस घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा तेज है. बताया जा रहा है कि मृतक शिवलाल मांझी के घर विवाह होने वाला था. फिलहाल बगोदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामला का खुलासा हो सकेगा. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर थाना पहुंचे. घटना पर दु:ख जताते हुए उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और ढाढ़स बंधाया.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह

Next Article

Exit mobile version