Amitabh Bachchan Birthday: रेखा नहीं बल्कि ये हसीना थी बिग बी का पहला प्यार, जानें दोनों की लव स्टोरी…

#80saalbemisaalbachchan बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह यानी की अमिताभ बच्चन आज भले ही जया बच्चन संग अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रेखा या फिर जया बिग बी का पहला प्यार नहीं थी, बल्कि इस बंगाली अदाकारा पर एक्टर दिल हार बैठे थे.

By Ashish Lata | October 11, 2022 7:38 AM

#80saalbemisaalbachchan: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए. उनके जन्मदिन पर आज हम आपको बिग बी के लव अफेयर के बारे में बताएंगे. आज भले ही बिग बी जया बच्चन संग अपनी जिंदगी खुशहाल से जी रहे हैं. दोनों की जोड़ी हर दूसरे दिन एक दूसरे संग टाइम बिताते स्पॉट किए जाते है. लेकिन क्या आपको ये बात पता है कि अमिताभ बच्चन का पहला प्यार कौन था. बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि बिग बी ब्रिटेन कंपनी आईसीआई में काम करने वाली एक लड़की पर दिल बैठ थे. आईये बताते है दोनों की लवस्टोरी…

ये थी बिग बी का पहला प्यार

ये उन दिनों की बात है, जब अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम भी नहीं रखा था. वह अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर रहे थे और किसी कंपनी में काम कर रहे थे. उसी दौरान वहां काम करने वाली एक लड़की पर एक्टर दिल हार बैठे थे. दरअसल, जब अमिताभ बच्चन कोलकाता में नौकरी करते थे, उस दौरान उनके साथ ही एक लड़की चंदा भी काम किया करती थी. उन्हीं से एक्टर को प्यार हो गया था.

इस तरह मिले थे दोनों

अमिताभ चंदा से देखते ही उनके प्यार में पड़ गए थे. वह जल्द से जल्द उससे शादी करना चाहते थे. अमिताभ और चंदा पहली बार एक दूसरे संग थिएटर में एक प्ले के दौरान मिले थे. दोनों का रिश्ता करीब करीब तीन साल तक चला था, बाद में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और उनका प्यार अधूरा रह गया. उसी समय बिग बी कोलकाता छोड़कर मुंबई में एक्टर बनने आ गए थे.

Also Read: रियल ही नहीं बल्कि रील लाइफ में भी परफेक्ट पिता हैं अमिताभ बच्चन, यकीन नहीं होता तो देखें ये फिल्म
अमिताभ बच्चन की क्रश ने इन फिल्मों में किया है काम

आपको बता दें कि ये अदाकारा आज बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की हिरोइन है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. बिग बी से प्यार मुकम्मल न होने के बाद चंदा ने बंगाली फिल्मों के फेमस एक्टर से शादी रचा ली थी. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी'(1969) से की थी. हालांकि ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. 1979 में, बिग बी ने सुहाग में अभिनय किया, ये फिल्म उस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी.

Also Read: रियल ही नहीं बल्कि रील लाइफ में भी परफेक्ट पिता हैं अमिताभ बच्चन, यकीन नहीं होता तो देखें ये फिल्म
इस फिल्मों में बिग बी ने किया था काम

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी'(1969) से की थी. हालांकि ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. 1979 में, बिग बी ने सुहाग में अभिनय किया, ये फिल्म उस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. उसी साल, उन्होंने मिस्टर नटवरलाल, काला पत्थर, द ग्रेट गैम्बलर और मंजिल जैसी फिल्मों में भी बिग बी ने कमाल का काम किया. अमिताभ को पहली बार फिल्म मिस्टर नटवरलाल के एक गाने में अपनी गायन आवाज का इस्तेमाल करना था, जिसमें उन्होंने रेखा के साथ अभिनय किया था.

Next Article

Exit mobile version