बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी 13 जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं. 2016 की सुपरहिट फिल्म एमएस धौनी दी अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दिशा ने आगे चलकर, बागी 2, मलंग, भारत और हालिया रिलीज राधे में अभिनय किया है. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले दिशा तेलगू फिल्म ‘लोफर’ में नजर आई थीं. हालांकि उनकी ‘कुंग फू पाडा’ फिल्म काफी सुर्खियों में रही. एमएस धौनी फिल्म में इन्हें महेंद्र सिंह धोनी की पहली प्रेमिका ‘प्रियंका’ की भूमिका में देखा गया था.
सिर्फ 500 रुपये लेकर मुंबई आई थीं दिशा
दिशा मुंबई सिर्फ 500 रुपए लेकर आई थीं। दिशा ने बताया था- मैं अकेली रहती थी और काम करती थी लेकिन कभी भी परिवार से मदद नहीं मांगी.’ एक शो में दिशा ने बताया था कि, जब मैं छोटी थी, इस समय नए-नए टेलीफोन आए थे. मैं और मेरी बहन, साथ में बैठ के कुछ रैंडम नंबर्स को डायल करते थे और हम सिर्फ यही कहते थे ‘हाय, मैं फ्लां-फ्लां बात कर रही हूं.’
B. Tech की पढाई अधूरी छोड़ ग्लैमर इंडस्ट्री में रखा कदम
दिशा पाटनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बरेली में की , 2011 में बरेली से इन्टरमिडिएट करने के बाद आगे की पढाई करने के लिए लखनऊ आ गई ,यहाँ पर इन्होंने लखनऊ के Amity University से बायोटेक में एडमिशन लिया. दिशा पाटनी ने माॅडलींग assignments मिलने पर B. Tech के पढाई बीच में ही छोड़ दी थी ताकि वह glamour industry में अपना कैरियर बना सके. दिशा कहई मॉडलिंग कंपटीशन में भाग लेने लगी दिशा को इंदौर में 2013 में POND’S FOMLNA मिस इंडिया में फर्स्ट रनर भी चुना गया.
अक्षय कुमार की फिल्म को दिशा ने कही थी ना
फिल्म मिशन मंगल अक्षय कुमार की हिट मूवी रही है आपको बता दें कि इस फिल्म में दिशा पाटनी को एक रोल किया गया था कि उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था दरअसल जब दिशा पाटनी को इस फिल्म का ऑफर मिला तो इस फिल्म के लिए उन्होंने तुरंत हां कर दी थी लेकिन बाद में दिशा यह जानकर निराश हो गई की इनके अलावा इस फिल्म में तीन और एक्ट्रेस की अहम भूमिका है जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया
दिशा पाटनी के बर्थ डे पर हो चुका है विवाद
दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुआ था दिशा आपने डेट ऑफ बर्थ के लेकर भी विवादों में रही है दरअसल उन्होंने पहले इंटरव्यू में अपनी उम्र 13 जून 1992 बताई थी वहीं 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपना डेट ऑफ बर्थ 27 जुलाई 1995 बताई थी.