Rhea Chakraborty Birthday: रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. लोग उन्हें उनकी फिल्मों से ज्यादा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड के रूप में जानते है. रिया को लोग उनकी फिल्मों से नहीं, बल्कि सुशांत की वजह से ज्यादा जानते है. इसके अलावा उनकी कुछ तसवीरें तब वायरल हुई थी, जिसमें वो महेश भट्ट के साथ दिखी थी.
रिया चक्रवर्ती और फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की कुछ तसवीरें सामने आई थी. रिया ने ये फोटोज महेश भट्ट के साथ उनके 70वें बर्थडे पर पोस्ट किया था. हालांकि ये फोटोज वायरल होने के बाद लोग उन्हें काफी ट्रोल करने लगे थे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने फोटोज डिलीट कर दी थी.
![रिया चक्रवर्ती - महेश भट्ट की इन फोटोज ने मचाई थी सनसनी, यूजर्स ने किया था ट्रोल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/95999284-f477-4460-b0ba-f25bfc8d0ad5/rhea2.jpg)
फोटो में रिया चक्रवर्ती के कंधे पर महेश भट्ट अपना सिर रखे हुए दिखे थे और दोनों की आंखें बन्द थी. ये फोटो को उन्होंने साल 2018 में पोस्ट किया था. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे बुद्धा. सर ये आपने मुझे प्यार से संभाला, प्यार दिया और मुझे उड़ना सिखाया. आप एक ऐसे इंसान हैं जो दूसरों को रोशन करते हैं.’
![रिया चक्रवर्ती - महेश भट्ट की इन फोटोज ने मचाई थी सनसनी, यूजर्स ने किया था ट्रोल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/91f3e866-6e6a-4677-be24-b33c4b2fade1/rhea1.jpg)
रिया चक्रवर्ती ने ये फोटो डिलिट कर फिर से महेश भट्ट के साथ फोटो शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘तू कौन है, तेरा नाम है क्या? सीता भी यहां बदानम हुई’. हालांकि रिया ने कई इंटरव्यू में बताया था कि वो महेश भट्ट को अपना मेंटर मानती है. साथ ही उनके बीच एक पिता- बेटी का रिश्ता है.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ये तसवीरें फिर से वायरल हुई थी. उस समय भी लोगों ने उन दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाया था. बता दें कि रिया की फिल्म जलेबी को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी.
Also Read: Happy Birthday Rhea Chakraborty : सुशांत से पहली बार ऐसे मिली थी रिया, आखिरी बार बर्थडे पर एक्टर ने दिया था ये खास तोहफा