22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gandhi Jayanti Facebook Whatsapp Status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं

Happy Gandhi Jayanti 2023 Images, Wishes, Quotes, Greetings, Facebook And WhatsApp Status- महात्मा गांधी के जन्म दिवस को गांधी जयंती के रूप में मनया जाता है. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. भारत का प्रत्येक नागरिक गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधी को याद करता है. अगर आप गांधी जयंती पर अपने दोस्तों और करीबियों को 2 अक्टूबर की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए गांधी जयंती के विशेज, इमेजेस, कोट्स, मैसेजेस, स्टेटस, वॉलपेपर्स लेकर आए हैं. इसे भेजकर आप अपनों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

लाइव अपडेट

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी...

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,

कभी ना जिसने हिम्मत हारी,

हमारे देश को दिलायी आजादी,

जनजन है उनका आभारी.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं!!!

सीधा-सादा वेश था...

सीधा-सादा वेश था,

न कोई अभिमान,

खादी की एक धोती पहने

बापू की थी शान.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं!!!

Gandhi Jayanti Facebook Whatsapp Status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Gandhi jayanti facebook whatsapp status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं 1

सत्य और अहिंसा पर मेरा धर्म आधारित है...

सत्य और अहिंसा पर मेरा धर्म आधारित है,
सत्य मेरा ईश्वर है और अहिंसा उसे पाने का साधन.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

जीवन में यह बात सदा याद रखना...

जीवन में यह बात सदा याद रखना,

सच और मेहनत के हमेशा साथ रहना,

बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,

सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है.

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

Gandhi Jayanti Facebook Whatsapp Status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Gandhi jayanti facebook whatsapp status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं 2

दुश्मनों से भी किया प्यार...

दुश्मनों से भी किया प्यार,

मानव पर किया उपकार,

बापू करते हैं आपको नमन,

चढ़ाते हैं हम सब प्रेम-सुमन.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

हमेशा सच्चाई का शस्त्र लेकर...

हमेशा सच्चाई का शस्त्र लेकर,
अहिंसा का अस्त्र लेकर,
जिसने देश अपना बचाया,
अंग्रेजों को दूर भगाया था.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

Gandhi Jayanti Facebook Whatsapp Status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Gandhi jayanti facebook whatsapp status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं 3

बापू के सपनों को हमें फिर से सजाना है...

बापू के सपनों को हमें फिर से सजाना है,

देकर खून का कतरा-कतरा इस जहां को बचाना है,

बहुत गा चुके हैं हम सभी आजादी के गीतों को,

अब हम सब को देशभक्ति का फर्ज निभाना है.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

खादी जिनकी शान है...

खादी जिनकी शान है,

कर्म ही जिनकी पूजा है,

सच्चा जिनका कर्म है,

हिंदुस्तान जिनकी जान है,

वो गांधी हमारा अभिमान हैं.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

Gandhi Jayanti Facebook Whatsapp Status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Gandhi jayanti facebook whatsapp status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं 4

देश के लिए जिन्होंने विलास को ठुकराया था...

देश के लिए जिन्होंने विलास को ठुकराया था,

त्याग विदेशी धागे उन्होंने खुद ही खादी बनाया था,

पहन के काठ के चप्पल जिन्होंने सत्याग्रह का राग सुनाया था,

देश का था वह अनमोल दीपक जो महात्मा कहलाया था.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

ईश्वर अल्लाह तेरो नाम_

ईश्वर अल्लाह तेरो नाम

सबको सन्मति दे भगवान

गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

Gandhi Jayanti Facebook Whatsapp Status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Gandhi jayanti facebook whatsapp status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं 5

खादी जिनकी पहचान है...

खादी जिनकी पहचान है,

कर्म ही जिनकी शान है,

सत्य-अहिंसा जिनकी जान है,

हिंदुस्तान ही जिनका ईमान है,

वो बापू हमारी शान हैं.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

सत्य अहिंसा का वो पुजारी...

सत्य अहिंसा का वो पुजारी,

जिसने कभी ना हिम्मत हारी,

खुली हवा में सांस लेने की हमें दी आजादी,

जनजन है उनका आभारी.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

Gandhi Jayanti Facebook Whatsapp Status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Gandhi jayanti facebook whatsapp status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं 6

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा...

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा,

केवल दो हैं जिनके हथियार,

बस उन हथियारों से ही तो,

कर दिया हिंदुस्तान आजाद,

ऐसी अमर आत्मा को मिलकर करें हम सलाम.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

जिनकी सोच ने कर दिया कमाल...

जिनकी सोच ने कर दिया कमाल,

देश का बदल गया सूरत-ए- हाल,

सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली,

हर गली में जली विदेशी वस्त्रों की होली.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

Gandhi Jayanti Facebook Whatsapp Status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Gandhi jayanti facebook whatsapp status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं 7

बापू के सपनों को फिर से सजाना है...

बापू के सपनों को फिर से सजाना है,

देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,

बहुत गा लिये हमने आजादी के गान,

अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

अहिंसा का पुजारी, सत्य की राह दिखाने वाला

अहिंसा का पुजारी, सत्य की राह दिखाने वाला,

ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें, वो बापू लाठी वाला.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!!

Gandhi Jayanti Facebook Whatsapp Status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Gandhi jayanti facebook whatsapp status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं 8

सीधा-साधा वेश, न कोई अभिमान

सीधा-साधा वेश था, न कोई अभिमान

खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !!!

दे दी हमें आजादी बिना हमें आजादी, बिना खड़ग बिना ढाल

दे दी हमें आजादी, बिना खड़ग, बिना ढाल,

साबरमती के संत, तूने कर दिया कमाल.

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !!!

Gandhi Jayanti Facebook Whatsapp Status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Gandhi jayanti facebook whatsapp status: इन विशेज, इमेजेस, स्टेटस से दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं 9

इस साल मनायी जा रही 154वीं जयंती

भारत में अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक ऐसे महान व्यक्ति रहे हैं, जिन्होंने सच्चाई और नॉन-वायलेंस के रास्ते पर चलते हुए न सिर्फ आजादी की लड़ाई लड़ी, बल्कि उन्होंने इसी रास्ते पर चलते हुए अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए भी मजबूर कर दिया. सच्चाई के साथ नॉन-वायलेंस के रस्ते पर चलते हुए भारत की आजादी की लड़ाई में काफी जरुरी भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी की हर साल 2 अक्टूबर को जयंती मनाई जाती है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें इस साल राष्ट्रपिता महात्मा की 154वीं जयंती मनाई जा रही है.

Happy Gandhi Jayanti 2023 Live Update Images, Wishes, Quotes, Greetings, Facebook And WhatsApp Status

महात्मा गांधी के जन्म दिवस को गांधी जयंती के रूप में मनया जाता है. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. भारत का प्रत्येक नागरिक गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधी को याद करता है. अगर आप गांधी जयंती पर अपने दोस्तों और करीबियों को 2 अक्टूबर की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए गांधी जयंती के विशेज, इमेजेस, कोट्स, मैसेजेस, स्टेटस, वॉलपेपर्स लेकर आए हैं. इसे भेजकर आप अपनों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें