Independence Day 2023, Country’s Tallest Flag: कर्नाटक में बेलागवी (जिसे बेलगाम भी कहा जाता है) में भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. इस आयोजन में कोटे केरे फ्रंट के नेताओं, स्कूली बच्चों, और हिंदू, मुस्लिम, ईसाई और सिख संस्थानों के नेताओं ने भाग लिया. इस ध्वज ने आकार के संबंध में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित पंजाब के अट्टारी के ध्वज को पीछे छोड़ा है. बेलागवी के जिला मंत्री रमेश जारकीहोली ने 9600 वर्ग फुट के झंडे को 110 मीटर लम्बे ध्वज पोल पर फहराया. यहां कोटे केरे झील के सामने भारत का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है.
जानें बेलगाम के बारे में
बेलगाम राज्य कर्नाटक के एक जिला होने के साथ-साथ कर्नाटक का एक प्रमुख शहर भी है. बेलगाम में स्थित पर्यटन एवं धार्मिक स्थल के बारे में बात करें, तो यहां पर वैसे तो कई सारे पर्यटन स्थल जैसे कई किला, झील, महल एवं मंदिर प्रमुख हैं.
बेलगाम में घूमने की अच्छी जगहें
बेलगाम किला – Belgaum fort in Hindi
बेलगाम किला बेलगाम का एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. इस बेलगाम किला का निर्माण तकरीबन 1204 ईसवी के दौरान किया गया था. इस किला का डिजाइन काफी आकर्षक तरीके से की गई है. यहां पर जाने के उपरांत पौराणिक नक्काशी और वास्तुकला देखी जा सकती है. इस बेलगाम किला के परिसर में कई हिंदू एवं जैन धर्म से जुड़ी मंदिर देखी जा सकती है.
मिलिट्री महादेव मंदिर
मिलिट्री महादेव मंदिर बेलगाम का एक प्रमुख हिंदू धर्म से जुड़ी भगवान शिव को समर्पित एक धार्मिक स्थल है. इस मंदिर की देखरेख भारतीय सेना के द्वारा की जाती है, यही वजह है कि इस मंदिर का नाम मिलिट्री महादेव मंदिर रखा गया है. यह मिलिट्री महादेव मंदिर शिवरात्रि के दौरान थोड़ा ज्यादा ही बिजी रहता है, क्योंकि इस समय यहां पर दूर दूर से श्रद्धालु आया करते हैं.
श्री मौली देवी मंदिर
बेलगाम में स्थित श्री मौली देवी मंदिर बेलगाम का एक प्रमुख हिंदू धर्म से जुड़ी धार्मिक स्थल है. बेलगाम में स्थित इस मौली देवी मंदिर का स्थानीय लोगों के लिए महत्व काफी ज्यादा है. यह मौली देवी मंदिर माता मौली देवी को समर्पित है. यह मौली देवी मंदिर या इसके आसपास का दृश्य देखने में काफी ज्यादा आकर्षक एवं सुंदर लगता है.
गोकक फॉल्स
राज्य कर्नाटक के बेलगाम जिले में स्थित यह गोकाक फॉल्स बेलगाम का एक प्रमुख जलप्रपात के रूप में जाना जाता है. इस जलप्रपात की औसत ऊंचाई 171 फीट है. घटप्रभा नदी पर स्थित यह जलप्रपात प्रकृति प्रेमियों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. यह जलप्रपात देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत एवं इसके आसपास का दृश्य देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगते हैं.
बेलगाम कैसे पहुँचे ?
कर्नाटक के बेलगाम में घूमने जाने का प्लान अगर आप बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि आप अपनी सुविधा के अनुसार बेलगाम किसी भी माध्यम से जा सकते हैं. जैसे वायु मार्ग, सड़क मार्ग या रेलवे मार्ग द्वारा
बेलगाम हवाई जहाज से कैसे पहुंचे ?
राज्य कर्नाटक में स्थित बेलगाम का ट्रिप अगर आप हवाई जहाज के माध्यम से जाकर पूरा करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि बेलगांव कर्नाटक का एक प्रमुख शहर है, यहां पर हवाई अड्डा भी है, जहां के लिए कुछ नियमित शहरों से ही फ्लाइट की सुविधा देखी जा सकती हैं.