Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियां और नौ ग्रह हैं, जो मनुष्य के जीवन को प्रभावित करते हैं. ग्रहों की अशुभता को रिश्तों को बेहतर बनाया जा सकता है. सूर्यग्रह को सभी ग्रहों का राजा कहा गया है. सूर्य आत्मा के कारक माने गये हैं. सूर्य व्यक्ति को उच्च पद, लोकप्रियता आदि प्रदान करते हैं. सूर्य को बेहतर बनाने के लिए पिता की सेवा करनी चाहिए. नाक व गले से जुड़ी समस्या भी प्रदान करता है. चंद्रमा को शुभ बनाने के लिए मां की सेवा करनी चाहिए.
बेटी किस क्षेत्र में नौकरी करेगी ? मुकेश, देवघर
तुला लगन की कुंडली और राशि कुंभ है. बृहस्पति की महादशा और शनि का अंतर चल रहा है. अभी सेहत संबंधी परेशानी बढ़ेगी. बृहस्पति उच्च के हैं और विद्या भाव के स्वामी शनि है. आप मेडिकल और लॉ के क्षेत्र में बेहतर करेंगी.
बेटे की शादी कब होगी ? कुणाल, पटना सिटी
मकर लगन की कुंडली और राशि धनु है. चंद्रमा की महादशा और गुरु का अंतर चल रहा है. चंद्रमा कुंडली के सप्तम स्थान पर बैठे हुए हैं, जो पत्नी के स्वामी हैं. नवंबर 2025 तक शादी के योग हैं.
बेटी का आने वाला समय कैसा होगा? अशोक, फतुहा
सिंह की लगन की कुंडली और राशि मकर है. शनि की महादशा और शनि का अंतर चल रहा है. पंचम स्थान पर केतु होने की वजह से लिटरेचर में बेहतर करेंगी.
Also Read: Astrology: जन्मकुंडली में इन योगों के कारण वैवाहिक जीवन में होती है कलह, जानें ज्योतिषीय उपाय
जमीन के लिए सरकार से राशि मिलने वाली थी, लेकिन अब तक नहीं मिली है? शांतनु कुमार, कोलकाता
वृश्चिक लगन की कुंडली और राशि मिथुन है. बुध की महादशा और शुक्र का अंतर चल रहा है. महामृत्युंजय और शनि के मंत्रों का जाप करें.
पारिवारिक और आर्थिक परेशानी कब खत्म होगी? मनोज कुमार गुप्ता, पटना
सिंह लगन की कुंडली और राशि मीन है. चंद्रमा की महादशा और बुध का अंतर चल रहा है. 2017 से समय अनुकूल नहीं चल रहा है. आप पूर्णिमा का व्रत करें.