14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Nag Panchami 2020 Wishes Images, Quotes, Status : आज नाग पंचमी पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शेयर करें ये मैसेज

Happy nag panchami 2020 wishes images, quotes, whatsapp status, photos, messages in hindi: वैसे तो सावन मास में कई त्योहार मनाए जाते हैं. कल ही हरियाली तीज मनाई गई थी. इसके अलावा सावन महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को नाग पंचमी (Nag Panchami 2020) मनाई जाती है. इस साल यह तिथि 25 जुलाई (शनिवार) को पड़ रही है. इस साल शिव योग में नाग पंचमी पूजा का एक अद्भुत योग बन रहा है. कल यानी नाग पंचमी के दिन भगवान शिव की नागों से पूजा उत्तम और कल्याणकारी माना जाता है. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग-नागिन की पूजा करने से विषैले जीव-जंतुओं के काटने का भी डर नहीं रहता है. नाग पंचमी के पावन अवसर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को यहां से भेजें शानदार मैसेज, कोट्स और स्टेटस...

लाइव अपडेट

महादेव का है आभूषण...

महादेव का है आभूषण

श्री विष्णु का है शेषनाग सिंहासन

अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठायी

ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन

Happy Nag Panchami 2020

करो भक्‍तों नाग देवता की पूजा दिल से

करो भक्‍तों नाग देवता की पूजा दिल से

होंगे भोले बाबा बहुत खुश

नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप

देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप

नाग पंचमी की शुभकामनाएं...

नागों को दूध चढ़ाने से नाग देवता खुश होते हैं

भविष्य पुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि इस दिन नाग पूजा और नागों को दूध चढ़ाने से नाग देवता खुश हो जाते हैं और इससे सर्पदंश का खतरा भी कम होता है. माना जाता है कि महाराज जनमेजय ने एक बार नाग यज्ञ किया था, जिसके कारण नागों का शरीर जल गया था तब आस्तिक मुनि ने उनके शरीर पर दूध डालकर उनकी रक्षा की थी. इस दिन भगवान शिव की पूजा भी की जाती है.

नाग देवता करे आपकी रक्षा . . .

नाग देवता करे आपकी रक्षा

पिलाये दूध उन्हें मीठा मीठा,

हो आपके घर में धन की बरसात,

ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात

भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता . . .

Happy Nag Panchami 2020 Wishes Images, Quotes, Status : आज नाग पंचमी पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शेयर करें ये मैसेज
Happy nag panchami 2020 wishes images, quotes, status : आज नाग पंचमी पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शेयर करें ये मैसेज 1

भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,

करते हैं सभी पूरी मनोकामना,

होंगे सब काम पूरे आप सबके,

अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!

नाग पंचमी की शुभकामनाएं

भगवान शिव के गले में जो वासुकी हैं शोभायमान . . .

Happy Nag Panchami 2020 Wishes Images, Quotes, Status : आज नाग पंचमी पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शेयर करें ये मैसेज
Happy nag panchami 2020 wishes images, quotes, status : आज नाग पंचमी पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शेयर करें ये मैसेज 2

भगवान शिव के गले में जो वासुकी हैं शोभायमान,

जिन्होंने भीम को दिया हजार हाथियों के बल का वरदान,

उनके आशीर्वाद से आपके घर में भरा रहे धन-धान्य,

आप सभी को मुबारक हो नाग पंचमी का त्योहार।

हैप्पी नाग पंचमी 2020

सावन का महीना है . . .

सावन का महीना है,

नाग पंचमी का त्योहार है।

शिव भोले की कृपा है सब पर,

जो जपे नाम शिव का उसका बेड़ा पार है।

ओम भुजंगेशाय विद्महे . . .

ओम भुजंगेशाय विद्महे,

सर्पराजाय धीमहि,

तन्नो नाग: प्रचोदयात्।

हैप्पी नाग पंचमी 2020

सर्वे नागा: प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथ्वीतले . . .

Happy Nag Panchami 2020 Wishes Images, Quotes, Status : आज नाग पंचमी पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शेयर करें ये मैसेज
Happy nag panchami 2020 wishes images, quotes, status : आज नाग पंचमी पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शेयर करें ये मैसेज 3

सर्वे नागा: प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथ्वीतले,

ये च हेलिमरीचिस्था ये न्तरे दिवि संस्थिता:

ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिन:

ये च वापीतडागेषु तेषु सर्वेषु वै नम:।

नाग देवता करें आपकी सुरक्षा . . .

नाग देवता करें आपकी सुरक्षा,

पिलाएं दूध उनको मीठा मीठा,

हो आपके घर में धन-समृद्धि की बरसात,

ऐसा शुभ हो नाग पंचमी का त्योहार आपका।

Happy Nag Panchami 2020

करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से . . .

करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से,

होंगे भोले बाबा बहुत खुश,

नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,

देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप!

Happy Nag Panchami 2020

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें