Happy New Year 2024: यूपी में साल का पहला दिन मनाएं इन फेमस स्थानों पर, जल्दी बनाएं प्लान

Happy New Year 2024: नया साल 2024 में घूमने के लिए अगर आपने अभी तक प्लान नहीं बनाया है तो उत्तर प्रदेश के इन जगहों पर नए साल का जश्न आप मान सकते हैं. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में.

By Shweta Pandey | December 31, 2023 12:33 PM

Happy New Year 2024: नया साल 2024 के आगमन में अब कुछ ही समय बचा है. लोग न्यू ईयर का जश्न अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. कुछ लोग अपने नजदीकी मॉल, पार्क, और क्लब में जाकर पार्टी करना पसंद करते हैं. अगर आप यूपी में हैं और नए साल के मौके पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको उत्तर प्रदेश में मौजूद उन जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप नए साल का जश्न मना सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल (Famous Tourist Places Of Uttar Pradesh)

लखनऊ

नए साल के मौके पर यूपी वाले चाहे तो राजधानी लखनऊ घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां हजरतगंज, बड़ा इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, रेजीडेंसी, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मेमोरियल पार्क, नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन, लुलु मॉल, लोहिया पार्क और जानेश्वर पार्क जैसे फेमस जगहों पर न्यू ईयर के मौके पर सबसे अधिक लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. यह उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है.

अयोध्या

न्यू ईयर 2024 के मौके पर उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग अयोध्या जा सकते हैं. क्योंकि रामनगरी अयोध्या में घूमने के लिए हनुमान गढ़ी मंदिर,कनक भवन, दशरथ महल अयोध्या, श्री नागेश्वर नाथ मंदिर अयोध्या ट्रस्ट, बहू बेगम का मकबरा, सरयू घाट, नया घाट, तुलसी स्मारक भवन और नवाब सुजाउदौला मकबरा गुलाब बाड़ी है. जहां पर 1 जनवरी के दिन लोगों की सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है.

Also Read: वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 10 जगहें
आगरा

यूपी में रहने वाले लोग नए साल के मौके पर आगरा घूमने जा सकते हैं. वैसे यहां पर हर रोज पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन न्यू ईयर के मौके पर यहां का नजारा देखने लायक होता है. ताज महल से लेकर टॉम्ब ऑफ़ अकबर, इत्माद-उड़-दौला, जामा मस्जिद, मोती मस्जिद, श्री मनकामेश्वर मंदिर और गुरुद्वारा गुरु का ताल तक सबसे अधिक लोग देखने को मिल जाएंगे.

वाराणसी

आप अगर उत्तर प्रदेश में हैं और नए साल के मौके पर घूमने का अभी तक प्लान नहीं बन पाया है तो वाराणसी यानी काशी विजिट कर सकते हैं. वैसे तो बनारस में प्रति दिन पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती हैं, लेकिन न्यू ईयर के दिन यहां का नजारा कुछ और ही होता है. काशी के घाट से लेकर मंदिरों तक एक जनवरी 2024 के दिन भक्तों की भीड़ लगी रहती है. वाराणसी में घूमने के लिए विश्वनाथ मंदिर, अस्सी घाट, संकट मोचन हनुमान मंदिर, मणिकर्णिका घाट, श्री सत्यनारायण तुलसी मानस मंदिर, भारत माता मंदिर और श्री काल भैरव मंदिर है.

Also Read: Bangalore में घूमने के लिए ये हैं 10 बेस्ट जगहें, इस वीकेंड आप भी बना सकते हैं प्लान
प्रयागराज

न्यू ईयर के मौके पर आप चाहे तो प्रयागराज घूमने का भी प्लान बना सकते हैं. वैसे प्रयागराज का सबसे फेमस जगह खुसरो बाग़, अकबर फोर्ट, आनंद भवन, पातालपुरी किला, ऑल सेंट्स कैथेड्रल, श्री मनकामेश्वर मंदिर और साई मंदिर है. यहां पर नए साल के दिन सबसे अधिक लोगों की भीड़ देखने के मिलती है.

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश में नया साल सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट पर्यटक स्थल में गोरखपुर भी है. यहां पर श्री गोरखनाथ मंदिर, बुढ़िया माई मंदिर, वीर बहादुर सिंह, विंध्यवासिनी पार्क, नेहरु पार्क और रामगढ़ ताल घूमने के लिए बेस्ट जगह है. आप चाहे तो इस नए साल पर गोरखपुर की इन बेहतरीन जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

Also Read: Indian Railways: आईआरसीटीसी फरवरी में करा रहा केरल का टूर, आप भी बना लें घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल

Next Article

Exit mobile version