Happy New Year 2024: झारखंड के जुबली पार्क में नए साल पर उमड़ती है लोगों की भीड़, निशुल्क होती है एंट्री

New Year In Jharkhand: नए साल को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आप झारखंड में हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए जमशेदपुर में मौजूद जुबली पार्क के बारे में बताएंगे, जहां आप नया साल सेलिब्रेट करने जा सकते हैं.

By Shweta Pandey | December 29, 2023 3:22 PM

New Year In Jharkhand: नए साल की शुरुआत होने जा रही है. लोग 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 1 जनवरी यानी न्यू ईयर के मौके पर लोग अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी जाते हैं. अगर आप झारखंड में हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए जमशेदपुर में मौजूद जुबली पार्क के बारे में बताएंगे, जहां आप नया साल सेलिब्रेट कर सकते हैं.

नया साल मनाने के लिए जमशेदपुर में बेस्ट जगह

झारखंड का सबसे बड़ा और सबसे ज़्यादा आबादी वाला शहर जमशेदपुर है. इसे टाटानगर के नाम से भी जाना जाता है. नए साल के दिन अगर आप अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए जगह खोज रहे हैं तो यहां के सबसे फेमस जगह जुबली पार्क जरूर जाएं.

Happy new year 2024: झारखंड के जुबली पार्क में नए साल पर उमड़ती है लोगों की भीड़, निशुल्क होती है एंट्री 5
क्या है जुबली पार्क की एंट्री फीस

झारखंड के जुबली पार्क में एंट्री फीस नहीं देनी होती है. यह जगह साकची गोलचक्कर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बात करें इसकी खासियत की तो यह पार्क 200 एकड़ में फैला हुआ है.

Happy new year 2024: झारखंड के जुबली पार्क में नए साल पर उमड़ती है लोगों की भीड़, निशुल्क होती है एंट्री 6
Also Read: वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 10 जगहें बेहद खूबसूरत है जुबली पार्क

बात कर रहे हैं जुबली पार्क की तो आपको बता दें यहां पर एक से बढ़कर एक फूल-पौधे, पेड़, वॉटर फाउंटेन, मखमली घास देखने को मिल जाएंगी. इसके अलावा इस पार्क में पीने के लिए पानी, वॉशरूम और डस्टबिन की भी सुविधा मिल जाएगी.

Happy new year 2024: झारखंड के जुबली पार्क में नए साल पर उमड़ती है लोगों की भीड़, निशुल्क होती है एंट्री 7
नए साल के मौके पर लगती है पर्यटकों की भीड़

नए साल के मौके पर जुबली पार्क में सबसे अधिक पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. पिकनिक मनाने के लिए यह जगह सबसे बेस्ट है. इस पार्क की खास बात यह है कि यहां वाहन पार्किंग का भी जगह है. बच्चे आराम से खेलकूद सकते हैं. जुबली पार्क में आप परिवार के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं. क्योंकि यहां का माहौल पिकनिक स्पॉट के लिए सबसे बेहतर है.

Happy new year 2024: झारखंड के जुबली पार्क में नए साल पर उमड़ती है लोगों की भीड़, निशुल्क होती है एंट्री 8
Also Read: Bangalore में घूमने के लिए ये हैं 10 बेस्ट जगहें, इस वीकेंड आप भी बना सकते हैं प्लान

Next Article

Exit mobile version