23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है…आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं

Raksha Bandhan Wishes Live : भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज मनाया जा रहा है. उदयाकाल में पूर्णिमा मिलने के कारण पूरा दिन मान्य होगा. रक्षाबंधन का असली मतलब होता है रक्षा का बंधन. कच्चे धागों का ऐसा बंधन जहां हाथों पर धागे नहीं एक बहन अपने इमोशन बांधती है. अपना प्यार बांधती है. यह उस निस्वार्थ प्रेम और विश्वास के बारे में है, जो आपने इतने वर्षों में बनाया है. यह सिर्फ अपने भाई की कलाई पर धागा बांधने और उसके एवज में उपहार लेने से कहीं अधिक है. यह आपकी हार्दिक भावनाओं को व्यक्त करने और उस अविभाज्य बंधन का जश्न मनाने के बारे में है. रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

लाइव अपडेट

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE  : फूलों की तरह महकते रहो

“सूरज की तरह चमकते रहो ,

फूलों की तरह महकते रहो,

यही दुआ है इस बहन की आज कि

आप सदा खुश रहो।

बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE  : तोड़े से भी ना टूटे, यह ऐसा मन बंधन है

तोड़े से भी ना टूटे, यह ऐसा मन बंधन है। इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है। बहुत मजबूत होती है रेशमी धागे की पावन डोर, जीवनभर बांधे रखती है भाई- बहन के स्नेह की डोर

Happy Raksha Bandhan 2023 

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE  : सबसे अलग सबसे अनोखा

रिश्ता हम भाई बहन का

कभी खट्टा कभी मीठा

कभी रूठना कभी मनाना

कभी दोस्ती कभी झगड़ा

कभी रोना और कभी हंसना

ये रिश्ता है प्यार का

सबसे अलग सबसे अनोखा

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE  : बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

चावल की ख़ुशबू और केसर का श्रृंगार

तिलक, मिठाई, राखी और खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!!

Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE  : रेशम की डोरी में छिपा है बहन का प्यार

रेशम की डोरी में छिपा है बहन का प्यार,

भाई भी हो जाता है खुश,

जब वो आती है मनाने राखी का त्योहार।

हैप्पी रक्षाबंधन!

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE  : भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता

“रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE  : ये लम्हा कुछ खास है

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है

तुम खुश रहो हमेशा यही माँगा है,

ये लम्हा कुछ खास है,

बहन के हाथ में भाई का हाथ है,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

Happy Rakhi 2023

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE  : प्रेम का नया संदेश लाती है

राखी प्रेम बढ़ाती है, भाई-बहन के जीवन में ख़ुशियों के फूल खिलाती है

जब जब आती है राखी अपने संग ये, प्रेम का नया संदेश लाती है

रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनांए।

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE  : राखी का त्योहार है सबसे खास

आज के दिन हर भाई होता है बहन के पास,

इसलिए तो राखी का त्योहार है सबसे खास।

रक्षाबंधन की बधाई!

Happy Raksha Bandhan Wishes :  बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy raksha bandhan wishes quotes : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं 1

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : फूलों की तरह महकते रहो

Happy Raksha Bandhan Wishes :  बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy raksha bandhan wishes quotes : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं 2

“सूरज की तरह चमकते रहो ,

फूलों की तरह महकते रहो,

यही दुआ है इस बहन की आज कि

आप सदा खुश रहो।

बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ”

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : तुम हो तो फिर क्या कहना

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,

जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना

Happy Raksha Bandhan 2023 !

Happy Raksha Bandhan Wishes :  बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy raksha bandhan wishes quotes : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं 3

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : हर दिन खुशियां रहे बरकरार

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,

कभी न हो बीच कोई तकरार,

हर दिन खुशियां रहे बरकरार,

धूमधाम से मनाना ये राखी का त्योहार

Happy Raksha Bandhan 2023 !

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : कच्चे धागों से बनी डोर है राखी

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी

Happy Raksha Bandhan 2023 !

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : तुम मेरे हीरो हो, मेरे भाई

उसे जिसने हमेशा मुझ पर विश्वास किया, मेरा समर्थन किया

मुझसे बिना शर्त प्यार किया, हैप्पी राखी! तुम मेरे हीरो हो, मेरे भाई.

Happy Raksha Bandhan 2023 !

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : तुम मेरी पहली दोस्त हो

प्रिय बहन, तुम मेरी पहली दोस्त हो

और मेरी हमेशा की दोस्त हो

Happy Raksha Bandhan 2023 !

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

खुश किस्मत होती है वो बहन

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

Happy Raksha Bandhan 2023 !

Happy Raksha Bandhan Wishes :  बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy raksha bandhan wishes quotes : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं 4

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : खूब मिला बचपन में प्यार

साथ पले और साथ बढ़े हम

खूब मिला बचपन में प्यार

इसी प्यार की याद दिलाने

आया राखी का त्यौहार

Happy Raksha Bandhan 2023 !

Happy Raksha Bandhan Wishes :  बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy raksha bandhan wishes quotes : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं 5

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना

झुमे ये सावन सुहाना

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है

अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है

भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : राखी का त्यौहार है

राखी का त्यौहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है

बंधा एक धागे में

भाई बहन का अटूट प्यार है !

Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE :  राखी बांधो प्यारी बहना

प्रीत के धागो के बंधन में,
स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे सच्चा,
होता भाई बहन का प्यार,
नन्हे भैया का है कहना,
राखी बांधो प्यारी बहना

रक्षाबंधन की सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : लाल गुलाबी राखी से

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : बहन वो होती है, जो

बहन वो होती है
जो मां और दोस्त
दोनों बन कर भाई
से रिश्ता निभाती है
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : बंधन ये प्‍यार का

बंधन ये प्‍यार का, जो तूने मेरे हाथों पर बांधा है
मरते दम तक अपना फर्ज निभाऊंगा
तुमसे मेरा ये वादा है
रक्षाबंधन की बधाई...

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : रिश्ता है जन्मों का

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे और प्यार से भरा।
चलो इसे बांधे भइय्या,
राखी के अटूट बंधन में...

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : सबसे प्यारी मेरी बहना

सबसे प्यारी मेरी बहना,

सुख में दुख में साथ रहना,

जीवन की खुशियां है तुमसे,

तुम हो तो फिर क्या कहना

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : माथे पर टिका

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,

मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,

रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,

यही है रक्षाबंधन का अनमोल त्योहार

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : किसी की नजर न लगे

आसमान पर सितारे हैं जितने,

उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नजर न लगे,

दुनिया की हर खुशी हो तेरी,

रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस ये दुआ है मेरी

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE :  येन बद्धो बलिराजा

येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:

तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल

रक्षाबंधनपर्वस्य शुभाशया:

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE :  भगिन्या ईश्वराय स्वरक्षणस्य

भगिन्या ईश्वराय स्वरक्षणस्य या प्रार्थना कृता ,

तस्याः प्रार्थनायाः कृते भगिनीं प्रति कृतज्ञता

प्रकटयितुं भ्राता भगिन्यै उपहारम् अपि यच्छति

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : मुबारक हो राखी का त्योहार

कभी किसी भाई की ना हो बहनों से तकरार,

भाई बहन के रिश्ते में बस बढ़ता जाए प्यार

भाई की लंबी उम्र बढ़े, खुशियां मिले अपार

आप सभी को मुबारक हो राखी का त्योहार!

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : रब का मिले आशिर्वाद

रब का मिले आशिर्वाद,

सदा बना रहे अपनों का साथ

गमों से न हो कभी तेरा सामना,

है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : भगिनी ईश्वराय प्रार्थनां करोति

आदिभारतीयसंस्कृतेः विचारानुगुणं भ्रातुः रक्षायै भगिन्या ईश्वराय कृता प्रार्थना एव रक्षाबन्धनम्

भगिनी ईश्वराय प्रार्थनां करोति यत् , “ हे ईश्वर ! मम भ्रातुः रक्षणं करोतु ” इति

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : भाई -बहन के रिश्तों में प्यार

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार

कभी न हो बीच कोई तकरार

हर दिन खुशियां रहे बरकरार

दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्योहार

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : तोड़े से भी ना टूटे

तोड़े से भी ना टूटे, यह ऐसा मन बंधन है

इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है

बहुत मजबूत होती है रेशमी धागे की पावन डोर 

जीवनभर बांधे रखती है भाई-बहन के स्नेह की डोर !

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : ओस की बूंदों से भी प्यारी

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है

सच बोलूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना !

रक्षाबंधन की हार्दिक शुकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : बचपन की यादों का पिटारा

अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है

भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है  

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

किसी के जख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : हर दिन खुशियां रहे

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार
कभी न हो बीच कोई तकरार
हर दिन खुशियां रहे बरकरार
दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्योहार

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : जनेन विधिना यस्तु मित्रोत्रामाचरेत

जनेन विधिना यस्तु मित्रोत्रामाचरेत

स सर्वदोष अनुपयोगी, सुखी संवत्सरे भवेत्

ॐ यदाबधन्नदाक्षायणा हिरण्यं, शतानिकाय सुमनस्यमानारू

तन्मसाबध्नामि शतशारदाय, आयुष्मांजरदृष्टिर्यथासम्

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल

येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:

तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल

रक्षाबंधनपर्वस्य शुभाशया:

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : रिश्ता हम भाई बहन का

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा, कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हंसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा..

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : रक्षाबंधन की हार्दिक

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
प्यार के दो तार से संसार बांधा है,
रेशम की डोरी से संसार बांधा है,
हमें दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहनों को याद किया करना..
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : भाई बहन के रिश्ते को

रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा संबंध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन,
हैं वो निराला त्योहार रक्षाबंधन,
आइए मनाएं और करे सभी का अभिनंदन

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : बहन चाहे सिर्फ प्यार

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : बहना तेरी आन - मान पर

बहना तेरी आन - मान पर
आच न मै आने दूगा
इस प्यारी राखी के बदले
जीवन भी अपना दूगा

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : मस्तक पर शुभ तिलक

आओ भैया , प्यारे भइय्या ,
मस्तक पर शुभ तिलक लगा दूं
रक्षाबंधन की बेला मे ,
धागो का कगन पहना दू

युग - युग जियो , फलो - फूलो तुम , जीवन भर मेरे भाई
राखी के इस शुभ अवसर पर यही कामना मै लाई

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : राखी बांधत जसोदा मैया

राखी बांधत जसोदा मैया
विविध सिंगार किये पटभूषण, पुनि पुनि लेत बलैया
हाथन लीये थार मुदित मन, कुमकुम अक्षत मांझ धरैया
तिलक करत आरती उतारत अति हरख हरख मन भैया
बदन चूमि चुचकारत अतिहि भरि भरि धरे पकवान मिठैया
नाना भांत भोग आगे धर, कहत लेहु दोउ मैया
नरनारी सब आय मिली तहां निरखत नंद ललैया
सूरदास गिरिधर चिर जीयो गोकुल बजत बधैया

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : सावन में आती राखी

हर सावन में आती राखी,
बहना से मिलवाती राखी…
चांद सितारों की चमकीली,
कलाई को कर जाती राखी…

जो भूले से भी ना भूले,
मनभावन क्षण लाती राखी,
अटूट-प्रेम का भाव धागे से
हर घर में बिखराती राखी…

सारे जग की मूल्यवान
चीजों से बढकर भाती राखी.
सदा बहन की रक्षा करना,
भाई को बतलाती राखी

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan Wishes :  बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy raksha bandhan wishes quotes : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं 6

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE : भाई बहन का शुभ दिन

भाई बहन का शुभ दिन है आज
कलाई पर सजा है राखी का ताज
बहना की आंखों में है बहुत प्यार
भाई के हाथों मिलेगा आज उपहार
रक्षा करेगा भाई देता है वचन
यूं ही साथ रहेंगे हर जनम
आओ मिलकर खाएं हम मिठाई
रक्षा बंधन की सबको बधाई!

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes LIVE :  सब से अलग भइय्या है मेरा

सब से अलग भइय्या है मेरा,
सब से प्यारा भइय्या है मेरा,
कौन कहता है खुशिया ही सब होती है जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल भइय्या है मेरा

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : प्रिय भाई, इस राखी पर

प्रिय भाई, इस राखी पर, मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि

हमारा बंधन सिर्फ आपकी कलाई पर बंधे धागे के बारे में नहीं है,

बल्कि प्यार और समर्थन का अटूट बंधन हैं जो हमें बांधते हैं.

हैप्पी रक्षाबंधन!

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : रक्षा बंधन का पावन त्योहार

सावन का माह झरे रिमझिम फुहार,
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्योहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन,
सब के मन में देखो उमड़ रहा प्यार!

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : याद आता है अक्सर

याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : खूबसूरत एक रिश्ता

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पेहरा है,
नज़र ना लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है
हैप्पी रक्षा बंधन

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE :  चांद की चांदनी और

लाल गुलाबी रंग में झूम रहें संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी और अपनो का प्यार,
बधाई हो आपको यह राखी का त्योहार
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर

है ये कच्चे धागों का बंधन लेकिन टूट के भी कभी टूट नहीं पाएगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर और तिलक माथे पर सज जाएगा
है ये बंधन एक विश्वास का
जिंदगी भर साथ निभाएगा

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : चावल की खुशबू

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : साथ पले और साथ बढ़े

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने 
आया ये राखी का त्यौहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : भगवान हर जगह

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया
   Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : रंग बिरंगे मौसम में

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई

रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : भाई बहन के प्यार का

भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान

रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : लड़ना-झगड़ना है

लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : 

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
“हैप्पी रक्षा बंधन

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : याद है हमें हमारा वो बचपन

याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है,
रक्षा बन्धन का त्योहार,
“हैप्पी रक्षा बंधन”

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : इसके जैसे दूजा कोई न रिश्ता

भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसे दूजा कोई न रिश्ता,
चाहे ढूढ़ लो सारा जहान

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE :बहन की नजर में वो हीरो होता है

दुनिया की नजरो में भाई,
चाहे जैसा हो लेकिन बहन की नजर में वो हीरो होता है
हैप्पी रक्षाबंधन भाई.

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : राखी है तो रिश्तों का बन्धन है

हल्दी है तो चन्दन है,

राखी है तो रिश्तों का बन्धन है,

“हैप्पी रक्षा बंधन”

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : मम्मी पापा की लाडली है तू

आसमां से उतरी तू राजकुमारी है,

मम्मी पापा की लाडली है तू,

मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

Happy Raksha Bandha

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : हर परेशानी में उसके साथ होता है

खुश किस्मत होती है वो बहन..

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है..

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

!! हैप्पी रक्षाबंधन भैया !!

Happy Raksha Bandhan 2023  Wishes  LIVE : बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

चावल की ख़ुशबू और केसर का श्रृंगार

तिलक, मिठाई, राखी और खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!!

Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan 2023  Wishes LIVE : रिश्ता है जन्मों का हमारा

रिश्ता है जन्मों का हमारा

भरोसे का और प्यार भरा

चलो इसे बांधे भईया राखी के अटूट बंधन में

हैप्पी रक्षा बंधन !

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,

बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!

लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,

पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।

Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : मुबारक हो तुमको राखी का त्योहार

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

मुबारक हो तुमको राखी का त्योहार

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

Happy Raksha Bandhan 2023  Wishes LIVE : ये लम्हा कुछ ख़ास है

ये लम्हा कुछ ख़ास है

बहन के हाथों में भाई का हाथ है

ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE : यह प्यार और खुशियों का त्योहार है

सावन की रिमझिम फुहार है

रक्षाबंधन का त्योहार है

भाई बहन की मीठी सी तकरार है

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है

हैप्पी रक्षाबंधन

Happy Raksha Bandhan 2023  Wishes LIVE : तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

Happy Raksha Bandhan Wishes :  बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy raksha bandhan wishes quotes : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं 7

ये लम्हा कुछ ख़ास है

बहन के हाथों में भाई का हाथ है

ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Raksha Bandhan 2023  Wishes LIVE :  ये रिश्ता है प्यार का

रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा

कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा

कभी रोना और कभी हंसाना

ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा.

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes  LIVE :  : हर राखी के साथ हमारा बंधन और मजबूत हो

मैंने हमेशा आप पर विश्वास किया है,

और आपने मुझे हमेशा अपने जीवन में,

कई आश्चर्यजनक चीजें करने की स्वतंत्रता दी है।

मैं कामना करता हूं कि हर राखी के साथ हमारा बंधन और मजबूत हो।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Raksha Bandhan 2023  Wishes LIVE : अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा

किसी के ज़ख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Raksha Bandhan 2023  Wishes LIVE : भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है

अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है
Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Raksha Bandhan 2023  Wishes LIVE : इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

खुश किस्मत होती है वो बहन

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

हैप्पी रक्षा बंधन 2023

Happy Raksha Bandhan 2023  Wishes LIVE : येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:

येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:

तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल

Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan 2023  Wishes LIVE : भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है

अनोखा भी है, निराला भी है,

तकरार भी है तो प्रेम भी है,

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है

Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan Wishes :  बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy raksha bandhan wishes quotes : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं 8

Happy Raksha Bandhan 2023  Wishes LIVE : भैया खुश रहो तुम हरदम

राखी का त्योहार आया

खुशियों की बहार लाया

आज ये दुआ करते हैं हम

भैया खुश रहो तुम हरदम

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…

Raksha Bandhan 2023 Wishes : रक्षाबंधन का महत्व

रक्षाबंधन का पर्व प्राचीन काल से ही मनाया जाता आया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक समय की बात है राजा महाबलि जब भगवान विष्णु को अपने साथ पाताल में ले गए थे. इस परिस्थिति में मां लक्ष्मी ब्राह्मणी रूप में राजा महाबलि के पास गई और उन्हें राखी बांधी. इसके साथ ही, उन्होंने मांग की कि वह अपने पति को पाताल से मुक्त करने का वचन दें, जिसे महाबलि ने स्वीकार किया. इस प्रकार, भगवान विष्णु पुनः बैकुंठ गए और राजा महाबलि का वचन पूरा हुआ. यह पर्व हर युग में मनाया जाता रहा है और यह कथाएँ लोगों को सजीव रूप से उनके मूल मूल्यों और धार्मिक आदर्शों का स्मरण दिलाती हैं. द्वापर युग में, श्रीकृष्ण ने अपनी भक्त द्रोपदी की रक्षा के लिए अपना वचन पूरा किया और उनकी रक्षाबंधन की गाथाएँ आज भी हमारे समाज में प्रेरणा स्रोत के रूप में महत्वपूर्ण हैं

Happy Raksha Bandhan Wishes :  बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy raksha bandhan wishes quotes : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं 9

Raksha Bandhan 2023 Wishes :  रिश्ता हम भाई बहन का

रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा,

कभी रूठना कभी मनाना,

कभी दोस्ती कभी झगड़ा,

कभी रोना और कभी हसाना,

ये रिश्ता है प्यार का,

सबसे अलग सबसे अनोखा

Raksha Bandhan 2023 Wishes:  चंदन का टीका

चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार ! 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

Raksha Bandhan 2023 Wishes:  भाई बहन के प्यार का

भाई बहन के प्यार का बंधन,

है इस दुनिया में वरदान,

इसके जैसे दूजा कोई न रिश्ता,

चाहे ढूढ़ लो सारा जहान…

Raksha Bandhan 2023 Wishes: राखियां भाई को

राखियां बहनों की
शुभ सौगात है
राखियां भाई को
आर्शीवाद है

बांधती जब
भाइयों के हाथों पर
बहनों को होता
अनूठा नाज है

Raksha Bandhan 2023 Wishes: ईश्वर का आशीर्वाद रहे

ईश्वर का आशीर्वाद रहे, परिवार का साथ रहे,

दुख न आस पास रहे, ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे,

जीवन में उल्लास रहे, दुखो से न हो सामना,

राखी के त्यौहार पर, तेरे भाई की यही मनोकामना…

Raksha Bandhan 2023 Wishes:  राखियां बहनों की

राखियां बहनों की
शुभ सौगात है
राखियां भाई को
आर्शीवाद है

बांधती जब
भाइयों के हाथों पर
बहनों को होता
अनूठा नाज है

Raksha Bandhan 2023 Wishes: बाजारो में राखी सजी है

बाजारो में राखी सजी है
अपनी भी कलाई में सजाने दो
रौनक हर जगह दिख रही है
मुझे भी उत्सव मनाने दो
नहीं चाहिये मेवे और उपहार बदले में
तुम बस रक्षा का वचन निभाओ ना
भैया तुम आ जाओं ना
आओ मुझ को तिलक लगाने दो
मैंने फिर से पूजा की थाली सजाई है
देखो मैंने पसंद की बुंदिया बनाई है
साथ में मिठाई और लड्डू है
नहीं है इस बार कोई शिकायत तुमसे
तुम भी मन का बैर मिटाओ ना
भैया तुम आ जाओं ना

Raksha Bandhan 2023 Wishes: जमाना जिसे कहता है भाई

नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको,

आंसू अपने गिराकर हसाएं सबको,

दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को,

जमाना जिसे कहता है भाई जिसको…

Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन

Happy Raksha Bandhan Wishes :  बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy raksha bandhan wishes quotes : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आप भी यहां से भेजें शुभकामनाएं 10

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : एक बहन होनी चाहिये

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये
बड़ी हो तो मां-बाप से बचाने वाली
छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छुपने वाली
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पॉकेट में पैसे रखने वाली
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली
छोटी हो या बड़ी छोटी-छोटी बातों पे
लड़ने वाली एक बहन होनी चाहिये
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली
एक बहन होनी चाहिये
Happy Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : बहन के हाथों में भाई का हाथ

बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

Happy Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : जन्मों का ये बंधन है

जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का
Happy Raksha Bandhan 2023 !

Raksha Bandhan 2023 Live: रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त को, भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ, यहां करें दूविधा दूर

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : सूरज की तरह चमकते रहो

सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है इस बहन की
आप सदा खुश रहो.
Happy Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : कच्चे धागों से बनी डोर

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी.
Happy Raksha Bandhan 2023 !

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : याद है हमें हमारा....

याद है हमें हमारा वो बचपन,

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई बहन का प्यार, और

इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है,

रक्षा बन्धन का त्योहार

“Happy Raksha Bandhan”

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : आया है एक जश्न का

आया है एक जश्न का त्योहार,

जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार,

चलो मनाए राखी का ये त्योहार,

“Happy Raksha Bandhan”

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : खुशकिस्मत होती है वो बहन....

खुशकिस्मत होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : मेरी प्यारी बहना.....

मेरी प्यारी बहना,

मुझे तुझसे है कुछ कहना

तेरे स्नेह ने महकाया है,

मेरे जीवन का कोना-कोना

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : एक रेशम की डोरी

आया राखी का त्योहार

छाई खुशियों की बहार

एक रेशम की डोरी से बांधा

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.

Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : राखी का त्योहार है

राखी का त्योहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में

भाई बहन का अटूट प्यार है.

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live: बहन का प्यार

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,

पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता,

 “Happy Raksha Bandhan"

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें