23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन के अवसर पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश

Raksha Bandhan: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 31 को मनाया जायेगा. इस दिन उदयाकाल में पूर्णिमा मिलने के कारण पूरा दिन मान्य होगा. रक्षाबंधन का असली मतलब होता है रक्षा का बंधन. कच्चे धागों का ऐसा बंधन जहां हाथों पर धागे नहीं एक बहन अपने इमोशन बांधती है. अपना प्यार बांधती है. राखी भाई-बहन के प्यार का जश्न मनाने का त्योहार है. यह उस निस्वार्थ प्रेम और विश्वास के बारे में है, जो आपने इतने वर्षों में बनाया है. यह सिर्फ अपने भाई की कलाई पर धागा बांधने और उसके एवज में उपहार लेने से कहीं अधिक है. यह आपकी हार्दिक भावनाओं को व्यक्त करने और उस अविभाज्य बंधन का जश्न मनाने के बारे में है.

लाइव अपडेट

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : कच्चे धागों से बनी डोर

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी.

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : मीठी सी टकरार है

भाई बहन की मीठी सी टकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है…

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : भाई बहन का प्यार

सारे ज़माने से सबसे जुड़ा,

भाई बहन का प्यार होता है,

गंगा की तरह पावन निर्मल,

रेशम के धागों में विश्वास होता है…

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : रेशम के धागों में विश्वास

सारे ज़माने से सबसे जुड़ा,

भाई बहन का प्यार होता है,

गंगा की तरह पावन निर्मल,

रेशम के धागों में विश्वास होता है…

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : तेरे सुकून की खातिर

आज का दिन बहुत ख़ास है,

बहन के लिए कुछ मेरे पास है,

तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,

तेरे भईया हमेशा तेरे साथ है…

सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन का त्योहार है,

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : वो राखी पे तुम्हारा

वो राखी पे तुम्हारा टीका लगाना,

कुमकुम मैं डूबी उंगली से मेरा माथा सजाना,

खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना,

बांध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : याद है हमें हमारा

याद है हमें हमारा वो बचपन,

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई बहन का प्यार, और

इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है,

रक्षा बन्धन का त्योहार

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : आया है एक जश्न का

आया है एक जश्न का त्योहार,

जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार,

चलो मनाए राखी का ये त्योहार,

“Happy Raksha Bandhan”

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : खुशकिस्मत होती है वो बहन

खुशकिस्मत होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : मेरी प्यारी बहना

मेरी प्यारी बहना, मुझे तुझसे है कुछ कहना

तेरे स्नेह ने महकाया है, मेरे जीवन का कोना-कोना

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : एक रेशम की डोरी

आया राखी का त्योहार

छाई खुशियों की बहार

एक रेशम की डोरी से बांधा

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : राखी का त्योहार है

राखी का त्योहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में

भाई बहन का अटूट प्यार है.

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन के अवसर पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
Happy raksha bandhan wishes: रक्षाबंधन के अवसर पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश 1

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live: सूरज की तरह चमकते रहो

सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो,

यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो

बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live: बहन का प्यार

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,

पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता,

 “Happy Raksha Bandhan”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें